संग्रामपुर में भूतपूर्व सैनिक की जमीन को कब्जा करने का किया जा रहा है प्रयास
उचित कारवाई को लेकर मुंगेर एसपी से लगाई गुहार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सराय में एक भूतपूर्व सैनिक की पत्नी की जमीन पर मिट्टी गिरा कर कब्जा करने का प्रयास का एक मामला प्रकाश में आया है। भूतपूर्व सैनिक राजकुमार यादव ने मुंगेर एसपी सहित संग्रामपुर थाना अध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि 26 जून 2023 को मैने अपनी पत्नी कुमारी रेणु के नाम से संग्रामपुर अंचल अंतर्गत जमीन की खरीद किया हूं। मेरी पत्नी के द्वारा खरीदी गई खाता 112 व खसरा 12 में सराय गांव के सुधांशु कुमार ने भी अपनी पत्नी ज्योत्सना स्नेहा के नाम से जमीन खरीद की है ।इसका दाखिल खारिज आवेदन भी खारिज कर दिया गया है ।इसके बावजूद ज्योत्सना स्नेहा ने भूमि सुधार उप समाहर्ता तारापुर के न्यायालय में वाद दायर किया है ,जो लंबित है । अपील लंबित रहने के बावजूद भी ज्योत्सना स्नेहा जबरन मेरी पत्नी की जमीन पर मिट्टी गिरा रही है ।राजकुमार यादव ने एसपी सैयद इमरान मसूद व थाना अध्यक्ष से जबरन कब्जा जमाने के उद्देश्य से जमीन पर मिट्टी गिरा रही ज्योत्सना स्नेहा पति सुधांशु कुमार पर अविलंब कार्रवाई की मांग की है ।भूतपूर्व सैनिक ने इस संबंध में कार्रवाई करने को लेकर लेकर डीएसपी तारापुर को भी प्रतिलिपि भेजी है।