
अच्छी सेहत और अच्छे जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है : मोहित मट्टू
विश्व पर्यावरण दिवस पर विशेष , आज 5 जून यानी विश्व पर्यावरण दिवस है। देश-विदेश दुनियाभर में पर्यावरण की सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल पाच जून को विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन हर ख़ास और आम लोग पर्यावरण को बचाने के लिए अपने तरीके से योगदान देते हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप ने हम सबको ये बता दिया है कि अच्छी सेहत और अच्छे जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना कितना जरूरी है। इस लिए अच्छी सेहत और अच्छे जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है। यह कहना है जानेमाने फिल्म फिल्म एंड टीवी अभिनेता मोहित मट्टू का। आज विश्व पर्यावरण दिवस है और इसी अवसर पर उन्होंने अपने फैन्स और देश वाशियों को अपने हेल्थ और पर्यावरण पर जागरूक करने के लिए यह बात कही। गौरतलब है कि एक्टर मोहित मट्टू एक ऐसे कलाकार है सामाजिक कार्यो से जुड़े रहते है और समय-समय पर लोगो को जागरूक भी करते है। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के बाद यह बखूबी साबित हो गया है की अच्छी सेहत और अच्छे जीवन के लिए स्वच्छ पर्यावरण का होना बहुत जरूरी है इस लिए हम सबको पर्यावरण पर कुछ न कुछ योगदान देना चाहिए।




