जमालपुर में राजद नेताओं ने दिवंगत पूर्व मंत्री उपेंद्र प्रसाद वर्मा की पुण्य तिथि मनाई

0
44

लालमोहन महाराज,मुंगेर। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत उपेंद्र प्रसाद वर्मा की तीसरी पुण्यतिथि मनाई गई। 9 अप्रैल 2020 में दिवंगत हु ए धरहरा प्रखंड के हेमजापुर निवासी सूबे के पूर्व मंत्री दिवंगत उपेंद्र प्रसाद वर्मा की पुत्री श्रीमती अंबिका वर्मा, जयेंद्र सिंहा, पूर्व मंत्री के समर्थक अशोक साव, पंकज साव,राजद के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला सचिव नवीन कुमार निराला, खुदीवन निवासी संजय शर्मा, मनोज कुमार चंडी, राजद के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर अमन यादव , राजद नेता मोबिन चांद, सहित राजद के अन्य नेता रविवार को अमझर स्थित मां कोलकाली के दरबार में पहुंचे । पहुंचने के बाद सभी ने पूर्व मंत्री के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण रखा। इसके बाद पूरे सूबे में अमन चैन ,विकास व जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए सभी ने पूजा अर्चना की । पूजा अर्चना करने के बाद लक्ष्मणपुर के महादलित टोले, जसीडीह स्थित मुरकट्टा स्थान के महादलित टोलों एवं धरहरा दक्षिण पंचायत के महाराज टोला स्थित दलित टोले में गरीबों के बीच भोजन के पैकेट व बिस्कुट वितरित किया गया। इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीमती अंबिका वर्मा ने कहा कि उनके दिवंगत पिता बिहार सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री पद को सुशोभित करते हुए जनहित के लिए अति आवश्यक योजनाओं को क्रियान्वित कराने में अहम भूमिका निभाई थी। जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य ,शिक्षा ,सड़क शुद्ध पेयजल,बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करते हुए जनहित से संबंधित कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के अलावा उनके द्वारा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में किए गए योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने कहा कि अपने पिता के अधूरे कार्यो को अवश्य पूरा करूंगी और सरकार के द्वारा लोक हित में जारी कल्याणकारी योजनाओं को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का प्रयास करूंगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here