इंद्र प्रसाद अकेला जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर ट्रू मीडिया पत्रिका लोकार्पित

0
3

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता

मुरादनगर। 6 अगस्त को राष्ट्रीय कवि इंद्र प्रसाद अकेला जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर केंद्रित प्रसिद्ध ट्रू मीडिया पत्रिका का लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन शेरसिंह प्रजापति धर्मशाला परिसर मुरादनगर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. रमा सिंह ने की। वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय, श्री सत्यपाल सत्यम, ट्रू मीडिया के सम्पादक श्री ओमप्रकाश प्रजापति, ओज कवि डॉ. अर्जुन सिसोदिया, डॉ. जयसिंह आर्य, दरियाब सिंह राजपूत ‘बृजकन’ कवि मोहन द्विवेदी, कवि राम चरण सिंह साथी, कवित्री गार्गी कौशिक, हास्य कवि विनोद पांडे व संतों की ओर से भाग्योदय फाउंडेशन प्रमुख श्री राम महेश मिश्र व बौद्धिक आश्रम प्रमुख श्री राजकुमार सचान ‘होरी’ जी मौजूद रहे। इस अवसर पर कवि अकेला जी के अनेक साहित्यिक मित्र एकत्रित हुए। कार्यक्रम का कुशल संचालन फिल्म दादा लख्मी फेम अभिनेत्री अल्पना सुहासिनी ने किया। आयुध निर्माणी में कार्यरत अनेक मित्र व डिफेंस कॉलोनी मुरादनगर स्थित सैंकड़ो की संख्या में कवि अकेला जी के चाहने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहे। ट्रू मीडिया पत्रिका में प्रकाशित सभी लेखकों को प्रशस्ति पत्र, पुष्पहार व शॉल उढ़ाकर के सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रत्येक व्यक्ति ने ‘अकेला’ जी की सजीव मूर्ति की प्रशंसा की और पुष्पांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि इस मूर्ति का निर्माण विश्व विख्यात- गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से सम्मानित नवरत्न प्रजापति ने किया है। कार्यक्रम के अंत में कवि अकेला जी के सुपुत्र कवि अनुभव ‘अनुभवी’ ने सभा में उपस्थित सभी लोगों का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here