चरित्र अभिनेता सुशील परवाना ‘इंडियन आइकन एचीवर अवार्ड’ 2023 से सम्मानित हुए

0
59

 

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता नई दिल्ली

4 जून 2023 रविवार  को नई दिल्ली के ‘लाजपत भवन’ (साउथ दिल्ली) के ऑडिटोरियम में ‘डी.के.एस.डी कपूर लाडली नूर फाऊंडेशन’ एंड ‘अहलूवालिया ग्लोबल एंटरटेनमेंट’ के ऑनर दीपक वालिया द्वारा सयुक्त रूप से ’इंडियन आइकन एचीवर अवार्ड 2023’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे अलग-अलग क्षेत्र की हस्तियों को सम्मानित किया गया, जिनमे फिल्म एवं टीवी के जानेमाने चरित्र अभिनेता सुशील परवाना भी मुख्यरूप से शामिल है। इस मौके पर उन्हें स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अभिनेता सुशील परवाना बतौर बॉलीवुड सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में भी विशेष तौर से उपस्थित थे। चरित्र अभिनेता सुशील परवाना आज के दौर में किसी खास परिचय के मोहताज नहीं है क्योकि वो पिछले  30 सालो से भी अधिक समय से अभिनय के क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रीय है और एक्टिंग अपनी अच्छी पहचान बना चुके है। अभिनेता सुशील परवाना द्वारा अभिनीत चर्चित फिल्मो में ‘हिन्दी मीडियम’, ‘विकी डोनर’, ‘बैंड बाजा बारात’, ‘यमला पगला दीवाना फिर से’, किलदिल, ‘जैकलीनआई एम कमिंग’, ‘बाबा भीमराव अम्बेडकर’, ‘सच की जीत’निर्माता कलीराम तोमर और चर्चित धारावाहिकों में ‘कांच के रिश्ते’, ‘इंडिया मोस्ट वान्टेड’, ‘सावधान इंडिया’, ‘काशीनाथ’, ‘वेद व्यास के पौते’, ‘हम किसी से कम नहीं’, ‘मारे गये गुलफाम’,‘जूही’ आदि मुख्य रूप से शामिल है। सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा की सम्मान या अवार्ड मिलने से कलाकार का मनोबल काफी बढता है जिससे वो और अधिक अच्छा काम करने के लिए प्रेरित होता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here