इन्फोटेन

टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन ने असहाय लोगों के संग जलाए दीपावली के दीप

राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली

नई दिल्ली :  त्योहारों का असली आनंद तब महसूस होता है जब हम उन्हें दूसरों के साथ साझा करते हैं, विशेषकर उन मासूम बच्चों के साथ जिनकी आँखों में छोटी-सी खुशी भी चमक बन जाती है। ऐसा ही एक भावनात्मक दृश्य नजर आया दिल्ली में, जहाँ टेक्निकल प्रोफेशनल एजुकेशन इन इंडिया फाउंडेशन (TPE in India Foundation) ने गरीब और जरूरतमंद बच्चों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास से मनाया।

दीपदान के साथ खुशियों की सौगात : दीपदान के माध्यम से यह पर्व केवल रौशनी बाँटने का प्रतीक नहीं रहा, बल्कि मिठाइयों, खिलौनों और उपहारों के ज़रिए बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भी ले आया। फाउंडेशन ने बच्चों को रंगोली बनाने की कला सिखाई और उन्हें बताया कि दीपावली केवल उत्सव नहीं, बल्कि अंधकार पर प्रकाश की विजय का संदेश है।

बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास जगमगाई दीपावली : यह आयोजन दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे के पास स्थित आश्रय गृह में हुआ, जहाँ सैकड़ों बच्चों और उनके परिजनों ने मिलकर दीप जलाए, पटाखों की आतिशबाजी की, रंगोली सजाई और मिठाइयों का आनंद लिया। हर चेहरे पर खुशी और हर कोने में उजाला बिखरा नजर आया।

हर व्यक्ति समाज के लिए कुछ न कुछ अवश्य करे : बलवंत सोनी…….संस्था के निदेशक बलवंत सोनी जी ने अपने संबोधन में कहा “हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार समाज के लिए कुछ योगदान अवश्य देना चाहिए। हमारी संस्था वर्षों से इस सोच को आगे बढ़ा रही है। हम हर त्योहार — होली, लोहड़ी, दशहरा, स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस को जरूरतमंद बच्चों के साथ मनाते हैं ताकि उन्हें भी समाज से जुड़ाव और समानता का अहसास हो। ”उन्होंने बताया कि इन आयोजनों का उद्देश्य केवल त्योहार मनाना नहीं, बल्कि उनके पीछे छिपे सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को भी जन-जन तक पहुँचाना है।

‘प्रोजेक्ट बसेरा’ से आत्मनिर्भरता की ओर :
फाउंडेशन का ‘प्रोजेक्ट बसेरा’ गरीब और बेघर युवाओं के लिए एक बड़ी पहल साबित हो रहा है। इसके तहत बंगला साहिब गुरुद्वारे के निकट रैन बसेरा (होलसेल शेल्टर) में रहने वाले युवाओं को निःशुल्क सिलाई, कढ़ाई और योगाभ्यास का प्रशिक्षण दिया जाता है। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए भी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

युवा स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान
इस अवसर पर शहीद सुखदेव कॉलेज ऑफ बिज़नेस स्टडीज़ (Enactus) के विद्यार्थियों कुसुम, हिमांगी अनेजा, अनन्या वर्मा, लावण्या बंसल और लोकेश सहगल ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन की सुनीता नेगी, प्रताप सिंह नेगी, मौसम सिंह, मनीषा वर्मा, अंजलि वर्मा, गुणांक्षी सैनी और सचिन सैनी आदि उपस्थित होकर कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर ग्रीन आतिशबाजी की, मिठाइयाँ बाँटी और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।

दीपावली का असली संदेश : इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित किया कि असली दीपावली वही है जो किसी के जीवन में उजाला भर दे। टीपीई इन इंडिया फाउंडेशन का यह प्रयास समाज के हर वर्ग को प्रेरित करता है कि वे भी अपनी खुशी का एक हिस्सा उन तक पहुँचाएँ जिनके जीवन में अभी भी कुछ अंधकार बाकी है ताकि उनका जीवन भी प्रकाशमय हो सके।

 

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button