डब्ल्यू सी पी एल के ड्रेस और ट्रॉफी का हुआ अनावरण
पटना। महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजनकर्ता यूसी स्पोर्ट्स ने राजवंशी नगर में ट्रॉफी का अनावरण किया। इस अवसर पर बिहार क्रिकेट को एक मुकाम पर पहुंचाने वाले बीसीए के पूर्व सचिव अजय नारायण शर्मा और सुजय सौरभ उपस्थित थे। इस दौरान साथ में स्पोर्ट्स के ड्रेस का भी अनावरण किया गया।पटना के ऊर्जा स्टेडियम में अनावरण के समय ईशान किशन के फादर प्रणव पांडेय, टूर्नामेंट कमिटी की अध्यक्ष मधु शर्मा, सचिव रणधीर कुमार, वैशाली जिला क्रिकेट संघ के सचिव प्रकाश कुमार सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के उपाद्यक्ष मोहित शर्मा, ग्राउंड ओर लॉजिस्टिक इंचार्ज ललित शुक्ला, कमिटी के ट्रेजरर अनिमेश नारायण, चारों टीम की कप्तान सीखा सिंह, अंशु अपूर्वा, रचना सिंह, प्रीति प्रिया, जबकि टीम के कोच संतोष कुमार, जीशान विन वाशी, अभिमन्यु कुमार, और कौशिक राज, जबकि मैनेजर ब्यूटी कुमारी, अजय मिश्रा, प्रिया किशोरी और भी कई लोग उपस्थित थे। बताते चलें कि WCPL का आगाज दिनांक 11 जून से होने वाला है, इस प्रतियोगिता में चार टीम बनाई गई है, जो आपस मे लीग मैच खेलेंगी और ऊपर की 2 टीम फाइनल में 14 जून को महामुकाबले में जाएगी।