डिप्टी सीएम नहीं होना हास्यापद एवं दुर्भाग्यपूर्ण :मो  शमशाद मलिक

0
2

लालमोहन महाराज, मुंगेर
अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जदयू बिहार के प्रदेश महासचिव मुंगेर जिले के निवासी मो0 शमशाद मलिक ने प्रेस बयान के माध्यम से बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार जी को नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ-साथ नई एनडीए सरकार को भी शुभकामनाएं दी और कहा कि यह नई सरकार बिहार के जनता के हित में काम करेगी ।भेद भाव जात पात से ऊपर उठकर बिहार के विकास और उन्नति के लिए काम करेगी, परंतु बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी के हिसाब से नई सरकार के गठन में अल्पसंख्यक समुदाय से एक डिप्टी सीएम होना चाहिए था। क्योंकि सभी पार्टियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के वोट का इस्तेमाल किया है। वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर और उनकी हिस्सेदारी के हिसाब से उनकी भागीदारी सुनिश्चित नहीं होना यह भी एक दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश महासचिव मो0 शमशाद मलिक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से मांग किया है कि बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय को आबादी के हिसाब से अगले कैबिनेट विस्तार में अल्पसंख्यक समुदाय से एक डिप्टी सीएम बनाया जाए।ताकि बिहार में सभी जातियों का समुचित विकास हो सके ।सबका साथ सबका विकास की जो बात है वह सच साबित हो सके और अल्पसंख्यकों को जो भरोसा नीतीश कुमार के प्रति है वह और प्रबल होगा। जातिगत गणना के अनुसार जो बिहार में अल्पसंख्यकों की आबादी दिखाई गयी है उसके अनुसार हमारी भागीदारी भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

Previous articleमुंगेर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा
Next articleधरहरा में निकाली गई अनोखी तिरंगा यात्रा
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here