दर्शको को भाव विभोर कर गया देश भक्ति से भरपूर एनएसडी के सम्मुख सभागार में हुआ डांस ड्रामा ’द हीरोज ऑफ़ इंडिया’
राजू बोहरा @ तेवर ऑनलाइन डॉटकॉम दिल्ली ब्यूरो,
नई दिल्ली, महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सुभाषचन्द्र बोस, राजगुरु, चन्द्रशेखर आज़ाद, लाला लाजपत राय हमारे भारत देश के असली हीरो है जिन्होंने हमे आजादी दिलाई। भारत के इन असली हीरोज के बारे में आज की युवा पीढ़ी उनके बलिदानों को जाने और अपने अंदर देश भक्ति का जज्बा पैदा करे।
इसी उपदेश्य के साथ ‘’स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’’ ग्रुप ने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के सहयोग से नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा के सम्मुख ऑडिटोरियम मंडी हाउस में देश भक्ति से भरपूर ‘’द हीरोज ऑफ़ इंडिया’’-डांस ड्रामा’ का आयोजन किया 26 दिसम्बर 2022 को शाम साढे छह बजे किया गया जिसे देखकर वहा मौजूद दर्शक भाव विभोर हो गये। देश भक्ति से भरपूर इस डांस ड्रामा ‘’द हीरोज ऑफ़ इंडिया’’ के कांसेप्ट, डिजाईन, कोरियोग्राफी और डायरेक्शन राजा आनंद ने किया जो एक जानेमाने कोरियोग्राफर है।
ऑन स्टेज भी इस डांस ड्रामा में राजा आनंद ने बहुत ही शानदार परफॉरमेंस दी और खूब तालिया बतौरी। ‘’द हीरोज ऑफ़ इंडिया-डांस ड्रामा’’में राजा आनंद के अलावा ऑन स्टेज जिन आर्टिस्टो ने काम किया उनमे हिमानी. आकाश, संस्कृति, वैशाली, राज, लकी, गौतम, पुष्पम मलिक, कमल, सनम लाडला, डांसर बीना, रजनी, रसूल, रीना, रवि, लकी, अनिल, मणिपुरी फाइटर खोइबा सिंह, और ताबू चानू आदि नाम मुख्य रूप से शामिल। ‘’द हीरोज ऑफ़ इंडिया-डांस ड्रामा’’ की स्क्रिप्ट वीरेन्द्र पुनदियाल ने लिखी थी, लाइट डिजाईन अतुल मिश्रा ने की थी, ड्रेस परलाद ने, प्रोजेक्शन नितिन ने और अनाउंसमेंट संस्कृति ने अपनी शानदार आवाज में थी।
राष्ट्रीय नाटय विद्यालय के सम्मुखऑडिटोरियम में हुई इस देश भक्ति प्रस्तुति को लोगो ने खूब सराहा और अपने देश के सच्चे हीरोज ऑफ़ इंडिया के रियल हीरो महात्मा गाँधी, भगत सिंह, सुभाषचन्द्र बोस, राजगुरु, चन्द्रशेखर आज़ाद, लाला लाजपत राय के बलिदोनो के बारे में जाना जिन्होंने हमे आजादी दिलाई थी।
‘’द हीरोज ऑफ़ इंडिया’’ के कांसेप्ट, डिजाईन, कोरियोग्राफी और डायरेक्शन राजा आनंद ने बताया की इस प्रस्तुति में उन्होंने कहानी कहने के अंदाज में कई नए प्रयोग भी थे जो लोगो को काफी पसंद भी आया। इस भाव विभोर कर देने वाली देश भक्ति प्रस्तुति के सहयोग के लिए राजा आनंद ने मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया के और नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा एवं अपने सभी साथियों और सहयोगियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा भी आगे भी वह और उनकी टीम ‘’स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’’ ग्रुप के मध्यम से इस तरह की प्रस्तुतिया देते रहेगे और युवाओ को जागरूक करते रहेगे।