
दिग्गज गायक जुबीन गर्ग को अभिनेत्री भैरवी आर्ड्या डेका ने दी श्रद्धांजलि
अमरनाथ, मुंबई
हैदराबाद के गाचीबौली में उस स्मृति सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारत के महान गायक जुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी गई। जुबीन गर्ग का हाल ही में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए हादसे में दुखद निधन हो गया था। इस अवसर पर अभिनेत्री भैरवी आर्ड्या डेका ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
जुबीन गर्ग, जिन्होंने 40 से अधिक भाषाओं में 38,000 से अधिक गीत गाकर करोड़ों प्रशंसकों का दिल जीता, को एक असाधारण प्रतिभा के रूप में याद किया गया। अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए भैरवी ने कहा—
“भारतीय फिल्म उद्योग ने एक सच्चे दिग्गज को खो दिया है। यह संगीत प्रेमियों के लिए अपूरणीय क्षति है। जुबीन हमारे समय के सर्वश्रेष्ठ गायकों में से एक थे और साथ ही एक महान मानवतावादी भी, जिन्होंने वंचितों को भरपूर सहयोग दिया। असम में लोग उन्हें किसी दैवीय व्यक्तित्व की तरह पूजते थे,” उन्होंने कहा।
उन्होंने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का आभार भी जताया, जिन्होंने जुबीन गर्ग की स्मृति में एक ट्रस्ट स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए उनकी विरासत जीवित रह सके।
अपनी अद्भुत गायन यात्रा के अलावा जुबीन गर्ग ने संगीतकार, निर्माता, निर्देशक और अभिनेता के रूप में भी भारतीय सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
तेलुगु फिल्मों में भी उन्होंने यादगार छाप छोड़ी। उन्होंने नितिन की टक्कारी का “येले येले”, विक्टरी का “ओ बैचलर” और राम पोथिनेनी की मास्का का “गुंडे गोडरिला” जैसे लोकप्रिय गीत गाए। ये अवसर उन्हें दिवंगत संगीतकार चकरी ने दिए थे।
हाल ही में 19 सितंबर को जुबीन सिंगापुर नॉर्थईस्ट फेस्टिवल में शामिल होने गए थे। वहीं स्कूबा डाइविंग के दौरान उनका एक गंभीर हादसा हुआ। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके इस आकस्मिक निधन से भारतीय फिल्म और संगीत जगत गहरे शोक में डूब गया है।