नाइटशेड की पड़ताल अब साधना न्यूज पर
तेवरआनलाईन, पटना
नाइटशेड मीडिया प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड ने एक बार फिर से पड़ताल…
कितना बदला बिहार और कहां पहुंचा झारखंड के साथ धमाकेदार इंट्री ली है
बिहार झारखंड में. दरअसल इसबार नाइटशेड का पूर्व चर्चित कार्यक्रम
पड़ताल साधना न्यूज बिहार झारखंड पर हुआ है गौरतलब है कि यह कार्यक्रम
पहले 50 एपिसोड तक हमार टीवी पर सफलता पूर्वक प्रसारित हुआ था. नाइटशेड के सुत्रों के अनुसार विजिविलिटी कम होने के कारण ही हमार टीवी से इस कार्यक्रम को उतारा गया .अब नये तेवर और कलेवर के साथ इसे साधना न्यूज चैनल पर सप्ताह में तीन दिन शुक्रवार ,शनिवार और रविवार को रात 8.30 बजे प्रसारित हो रहा है . इसकी शुरुआत 11 मई से हो चुकी है .शुरुआत के तीन एपिसोड बिहार विभाजन पर और आगे के दो एपिसोड बिहार के इतिहास पर आधारित हैं .
कार्यक्रम के कंटेंट स्क्रिप्ट और वीओ विशेष तौर पर पसंद किया जा
रहा है. इसके बाद के एपिसोड बिहार से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर आधारित होंगे.
कार्यक्रम के प्रोजेक्ट हेड मुकेश महान बताते हैं. बिहार में शायद
नाइटशेड पहला प्रोड्कशंस हाउस है जिसने दूसरे निजी सेटेलाइट चैनल पर
सफलता पूर्वक अपनी यात्रा शुरु की है . कंपनी के सीएमडी एकेप्रभात रंजन
कहते हैं कि हमारी कोशिश होगी कि हम और चैनलों पर अपना कार्यक्रम ले कर आएं उन्होंने यह भी कहा कि साधना न्यूज बिहार झारखंड पर ही हम एक और कार्यक्रम सवेरे सवेरे जल्द ही लेकर आ रहे हैं .
कंपनी के पालिटिकल एडिटर प्रमोद दत कहते है कि गहन शोधपर आधारित कार्यक्रम आजकल बहुत कम बनते हैं .लेकिन पड़ताल कितना बदला बिहार ने यह साबित कर दिया कि जब भी अच्छे कार्यक्रम बनेंगे तो लोग उसे पसंद करेंगे ही.