पटना। राजधानी पटना के एम्स में चंद्रयान-3 की सफलता को लेकर के एक कार्यक्रम का आयोजन किया।जहां इस सफलता को एक महोत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इसका उद्घाटन पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक डॉक्टर जी के पाल और डीन उमेश भदानी समेत एम्स के डिन और डिप्टी डायरेक्टर ने किया।
इस मौके पर एम्स के नर्सिंग और एमबीबीएस के छात्र के अलावे प्रोफेसर और डॉक्टर मौजूद थे। यहां पर चंद्रयान 3 का एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था जहां सेल्फी लेकर के सभी गौरांवित महसूस कर रहे थे।
इस मौके पर जबान डॉ. जी.के पाल ने कहा कि प्राइम मिनिस्टर ऑफिस और स्वास्थ्य मंत्रालय से हमें केंद्रीय यात्री महोत्सव मनाने का इनफार्मेशन आया इसके बाद हम लोग चंद्रयान 3 सेलिब्रेशन महोत्सव मना रहे हैं। हमे खासा खुशी है कि चंद्रयान एक और दो में सफलता नहीं मिलने पर चंद्रयान तीन को लॉन्च किया और फिर आज हम सफल है।