फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के खिलाफ कई संगठनों ने किया प्रदर्शन
पटना। एनआईए के द्वारा फादर स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में राष्ट्रीय एकजुटता प्रतिरोध दिवस के अवसर पर मंगलवार को बुद्धा स्मृति पार्क के निकट कई संगठनों ने विरोध प्रदर्शन व नुक्कड़ नाटक किया। उल्लेखनीय है कि गत 8 अक्तूबर को झारखंड के नामकुम स्थित बगईचा निवास से एनआईए की टीम बिना वारंट के 83 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को उठाकर ले गयी थी। एनआईए ने 2018 में महाराष्ट्र के भीमा कोरेगाव मामले में फादर स्टेन के खिलाफ फर्जी केस बनाया है। मंगलवार का प्रतिरोध मुख्य रूप से लोकतांत्रिक जन पहल, दलित एलायंस, एनएपीएम, महिला हिंसा के खिलाफ नागरिक पहल और बिहार महिला समाज के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं। कार्यक्रम में शामिल प्रमुख लोगों में प्रो. विद्यार्थी विकास, प्रो. टी निशांत, एंटो जोसेफ, रिजवान अहमद, कंचन बाला, सुधा वर्गीज, निवेदिता, पीटर, लीमा रोज, सोनी, कपिलेश्वर राम, महेन्द्र रौशन, आदि शामिल थे।