पहला पन्ना

बिहारशरीफ़ नगर निगम के मेयरपति और पुत्र मीडिया को धमका रहे हैं : मनीष यादव

पटना। राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य प्रवक्ता व होटल एंड मैरेज हॉल एसोसिएशन के सचिव मनीष यादव ने बिहारशरीफ़ नगर निगम के मेयर द्वारा शहर की बदहाली, अप्रत्याशित टैक्स वृद्धि और व्याप्त भ्रस्टाचार के विरुद्ध जनता के सवालों को मीडिया के माध्यम से उठाने पर जदयू नेता एवं मेयर पति मनोज तांती एवं मेयर पुत्र अमित द्वारा बिहारशरीफ़ के कई प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियो को फ़ोन पर केस करने की धमकी देने की कड़ी निंदा करते हुए मेयर पति और पुत्र की हरकत को दादागिरी और गैर राजनीतिक हरकत बताया।

श्री यादव ने कहा कि सी ग्रेड सिटी बिहारशरीफ़ के शहर वासियों को बगैर सुविधा के अप्रत्याशित रूप से मुंबई दिल्ली के बराबर 300%(पिछले एक साल का व्याज के साथ जोड़कर ) प्रॉपर्टी टैक्स के विरुद्ध उच्च न्यायालय मे मुकदमा लंबित है जहां मेयर द्वारा टैक्स वसूली के लिए हाईकोर्ट तक को लगातार गुमराह किया जा रहा है।
मेयर के विरुद्ध मेयर प्रतिनिधि एवं पति एवं पुत्र का नाम लेकर ए आर ओ अनिल कुमार को विभिन्न मैरिज हॉल मे भेजकर डराया और धमकाया जा रहा है,जिसका प्रमाण भी मौजूद है जो मेयर द्वारा निगम को गैर कानूनी रूप से संचालित करने के दावे को बल देता है।

श्री यादव ने कहा कि शीघ्र ही मेयर प्रतिनिधि पिता-पुत्र द्वारा निगम मे व्याप्त भ्रस्टाचार के विरुद्ध आम जनता, न्यायालय एवं विभिन्न संगठनों के सहयोग से संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा और जनहित में निगम को भ्रस्टाचार और दलाल मुक्त किया जाएगा।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button