बिहार में जाति एक बड़ी जंजीर बन चुकी है : चिराग पासवान
महाराणा प्रताप और भामाशाह जी के आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में हुए शामिल
पटना. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री चिराग पासवान जी नेे वैशाली जिले के जुरावनपुर ग्राम में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और भामाशाह जी के आदमकद प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम मंे शामिल हुए और उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराणा प्रताप का जीवन स्वभिमान और देश भक्ति का उत्कृष्ट उदाहरण है जो आज के समाज के लिए प्रेरणदायी हैै। जिन्होंने अपने जान की बाजी लगाकर देश की सेवा की जबकि आज हमारा देश अलग-अलग गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ है। इस अवसर पर श्री चिराग ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि आज बिहार में जाति एक बड़ी जंजीर बन चुंकी है आज देशभर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, अन्य प्रदेशों के लोग अपने-अपने प्रदेश के विकास की गाथायें गा रहे है, वहीं हमारे प्रदेश में आज भी अपराधियों द्वारा की गई हत्या की खबरे, जहरीली शराब से अनगिनत मौतों की खबर हीं आयेदिन सुनने को मिलती है। आज शिक्षा और रोजगार के लिए तमाम बिहारवासियों को पलायन को मजबूर होना पड़ रहा है। सत्ता के लालच में अंग्रेजों की तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार को सिर्फ अलग-अलग जातियों और वर्गों में बांटने का काम किये है।
पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक राजू तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार, राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व विधायक डाॅ0 अच्युतानंद सिंह, प्रधान महासचिव संजय पासवान, संगठन मंत्री ई0 रविन्द्र कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह, अजय कुशवाहा, राकेश रौशन, संजय कुमार सिंह, एससी/एसटी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष परशुराम पासवान, प्रदेश महासचिव राजकुमार पासवान, श्रीकांत पासवान उपस्थित थे।