पहला पन्ना

मुंगेर में एक से सात मार्च तक मनाया जाएगा 7 वां जन औषधि सप्ताह

इस कार्यक्रम का उद्देश्य सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है : राकेश

लालमोहन महाराज, मुंगेर

भारत सरकार के निर्देशानुसर अगामी एक से सात मार्च तक 7 वां जन औषधि सप्ताह मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमत्री जनऔषधि केन्द्र द्वारा मनाया जाएगा। जिसका उद्देश्य सभी के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। लोगों को इस पहल का हिस्सा बनने और जन औषधि दिवस 2025 के साथ संदेश फैलाने के लिए प्रेरित करना है। यह जानकारी मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र के संचालक राकेश कुमार ने दी। यह योजना देश के प्रत्येक व्यक्ति को सबसे अच्छा और सस्ता उपचार प्रदान करने की एक महत्वपूर्ण कड़ी है.  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के बिहार नोडल पदाधिकारी कुमार पाठक मुंगेर पहुंच चुके हैं।
सप्ताह भर चलनेवाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए राकेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम के प्रथम दिन एक मार्च को मुंगेर सदर अस्पताल स्थित प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से पदयात्रा निकलेगी, जो सितारिया पेट्रोल पंप होते हुए वापस केन्द्र आएगी। इस पदयात्रा को मुंगेर के भाजपा विधायक प्रणव कुमार हरी झ़डी दिखाकर रवाना करेंगे। दूसरे दिन 2 मार्च को सदर अस्पताल स्थित केन्द्र पर नि:श्ुल्क त्स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदर अस्पताल मुंगेर के उपाधीक्षक डॉ रमण कुमार होंगें। जबकि डॉ असीम कुमार और रामकृष्ण भारद्धाज द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जाएगा। 3 मार्च को किलकारी मुंगेर में बच्चों के साथ संवाद किया जाएगा। ख्यातिप्राप्त कठपुतली कलाकार सुनील सरला मुख्य अतिथि के तौर पर बच्चों से संवाद करेंगे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जनऔषधि वाल मित्र बनाया जाएगा। 4 मार्च को सदर अस्पताल स्थित केन्द्र में ही मातृ शक्ति की ओर एक कदम आयोजित किया गया हैं। इस कार्यक्रम की मुख्यअतिथि मुंगेर नगर निगम की मेयर कुमकुम देवी होंगी। 5 मार्च को जन औषधि पर सेमिनार का आयोजन किया गया है। 6 मार्च को आओ जन औषधि मित्र बनाएं कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जाएगा। इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुंगेर जनऔषधि केन्द्र और उनके लाभर्थियों से संवाद करेंगे।
प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के बिहार नोडल पदाधिकारी कुमार पाठक ने बताया कि यह कार्यक्रम मुंगेर के लिए खास है, बिहार के जिन जिलों का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया हैं, उसमें मुंगेर खास है। य​ह कार्यक्रम मुंगेर के साथ—साथ पटना और मोतिहारी में एकसाथ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार में जनऔषधि के 750 से अधिक केन्द्र चल रहे हैं। पूरे देश में पंद्रह हजार से अधिक जन औषधि के केंद्र संचाजित हैं, जहां दो हजार से अधिक दवाएं व तीन सौ सर्जिकल आइटम उपलब्ध हैं।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button