गायक-गायिकाओ ने संगीत प्रेमियों को नीरज गुप्ता द्वारा आयोजित संगीत संध्या ‘बैयाँ ना धरो’ में सुरों से भाव विभोर किया

0
52

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता नई दिल्ली, कल 3 जून 2023 को नई दिल्ली के ‘लाजपत भवन’ (साउथ दिल्ली) के ऑडिटोरियम में एक शानदार गीतों भरी संगीत संध्या बैयाँ ना धरो’ का आयोजन किया गया जिसमे तमाम संगीत प्रेमियों ने शिरकत की। नीरज गुप्ता द्वारा आयोजित इस संगीतमय संध्या कार्यक्रम बैयाँ ना धरो’ में विशेष अतिथि के रूप में जिन हस्तियों ने शिरकत की उनमे

प्रविंद्र चड्ढा,(आर्ट प्रमोटर एवं मल्हार संगीत ग्रुप की चेयरपर्सन)अभय सिन्हा(लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव), स्वामी भवानी महाराज(अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तंत्राचार्य) गुरु प्रताप लोमस (वरिष्ठ समाजसेवी), टी.सी.चौहान(ईवेंट ऑर्गनाइज़र), शौभा भटनागर(मैत्री संगीत ग्रुप प्रमुख), अमित राय (निर्माता),पवन आर्ट म्यूजिकल ग्रुप के संस्थापक (पवन शर्मा), प्रभात मिश्रा(निर्माता-निर्देशक) मुख्य रूप से शामिल थे।

कार्यक्रम में बतौर एंकर निर्माता-निर्देशक व अभिनेता सतीश पासी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अभिनेता राजा भार्गव भी शामिल थे। इस म्यूज़िकल शाम को सफल बनाने में मधुर म्यूज़िकल ग्रुप के लाइव म्यूजिक का विशेष योगदान रहा। इस संगीमय कार्यक्रम का आयोजन नीरज गुप्ता जी ने किया जो एक जानेमाने ईवेंट ऑर्गनाइज़र है और पूर्व में दूरदर्शन के निर्माता निर्देशक भी रह चुके है और कई कार्यक्रमों का निर्माण भी कर चुके है।

इस संगीतमय संध्या में जिन गायक और गायिकाओ ने अपनी मधुर आवाज़ से अलग-अलग गाने लाइव गाकर संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया उनमे उपेंद्र सिंह, दीपक नायडू, इस.आर.कक्कड़, नीलू बरुआ, योगेश मलिक, जफर मुस्तफा, राकेश बब्बर, सुभाष ठाकुर, अशोक लहरी, अनीता गुप्ता, संध्या राजपूत, हरबीर राजोरा, राधा सिंह, विजय कुमार, ब्रिजेश वर्मा, कुमार पार्था, शम्पा, अजय गोस्वामी, राजन अय्यर, एम के कमरा, मनोज वाधवा, खुशी गोस्वामी, मेहनाज, समर खान, भूपेंद्र धवन, तनीषा सचदेव के नाम मुख्य रूप से शामिल है।

कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र नीरज गुप्ता लम्बे समय से गीत-संगीत पर आधारित कार्यक्रमो का आयोजन करते आ रहे है। उनके कार्यक्रमो द्वारा प्रमोट किये हुए आज नए-पुराने गायक और गायिकाएँ बॉलीवुड में भी अपना नाम रोशन कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here