‘बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक’ संगीतमय कार्यक्रम लोगो को इंटरटेनमेंट के साथ साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देगा, 2 नवम्बर को इंडिया इस्लामिक कल्चरल होगा कार्यक्रम

0
5

विशेष संवाददाता/नई दिल्ली

नई दिल्ली के ”इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार” में बृहस्पतिवार 2 नवम्बर 2023 को एनजीओ ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा एक विशेष संगीतमय कार्यक्रम “बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक” का आयोजित धूमधाम किया जायेगा जिसमे देश की अलग-अलग क्षेत्र की हस्तिया शिरकत करेगी जैसे आईएएस,आईपीएस, आईआरएस, चिकित्सक, बॉलीवुड सिंगर, सामाजिक कार्यकर्ता, न्यायतंत्र से जुडी हस्तिया आदि मुख्य रूप से शामिल है। इस अनूठे देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” संस्था का मुख्य उद्देश्य लोगो को एक सामाजिक सन्देश देना और एक मंच पर एक साथ लाना है। कार्यक्रम के आयोजक एवं संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला का कहना है की आज के इस आधुनिक दौर में इंसान सिर्फ अपने आप तक सिमित हो गया है। आज हम ज्यादातर समय या तो अपने रोज़मर्रा के कार्यो में बीजी रहते है या हमारा अधिकांश समय मोबाइल में ही बीतता है। संयुक्त परिवारों का चलन भी तेजी से कम हो रहा है जिसकी वजह से हम सोशल और सामाजिक चीजों से दूर हो रहे है। इस लिए हम अपनी संस्था ”आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” के माध्यम से समय-समय पर ऐसे सोशल और सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है। यही वजह है की हमारे पिछले दो बड़े कार्यक्रम संकलन-1 और संकलन-२ काफी लोकप्रिय रहे है जो कोरोना के रियल होरोज के लिए आयोजित किये थे। हमारा यह विशेष संगीतमय कार्यक्रम “बढ़ते कदम-एकता के प्रतीक” लोगो को इंटरटेनमेंट के साथ साथ राष्ट्रीय एकता का संदेश भी देगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here