पहला पन्ना
भाकपा (माले) की लोकतंत्र बचाओ – देश बचाओ रैली की झलकियां
पटना
1.भाकपा (माले) महासचिव कामरेड दीपंकर भट्टाचार्य राज्य सचिव कुणाल, पोलित ब्यूरो सदस्य कार्तिक पाल और केंद्रीय कमिटी सदस्य सन्तोष सहर के साथ 11.45 बजे गांधी मैदान पहुंचे. वहां पहुंचते ही उन्होंने मंच की बाईं ओर बनाई गई शहीद वेदी पर पुष्पांजलि की. शहीद वेदी को चारों तरफ पिछले वर्षों दिवंगत हुए पार्टी नेताओं – बिहार के पूर्व राज्य सचिव का. रामजतन शर्मा व का. पवन शर्मा, तमिलनाडु राज्य सचिव का. एनके नटराजन, समकालीन लो