आप में शामिल हुये कई सामाजिक कार्यकर्ता

0
30

पटना। आम आदमी पार्टी तेजी से बिहार में अपनी पैठ जमाने में लगी हुई है। आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के करिश्माई व्यक्तित्व की वजह से बिहार का पढ़ा-लिखा तबका आप की ओर तेजी से आकर्षित भी हो रहा है।    राज्य के हर ज़िले से लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । इसी क्रम में आज पार्टी के पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में नारी जागृति फ़ाउंडेशन के सचिव एवं युवा समाजसेवी सुशील पाण्डे, नारी जागृति फ़ाउंडेशन की महिला अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी, समाजसेवी नेहा कुमारी अपने सहयोगियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। आप के वरिष्ठ नेता राजेश सिन्हा ने बताया कि चुनाव की तारीख घोषणा के बाद और कई बड़ी हस्ती शामिल होंगे। बिहार के लोग आम आदमी पार्टी में यकीन कर रह रहे हैं। इस अवसर पर  रीना श्रीवास्तव प्रदेश कोषाध्यक्ष,  राहुल सिंह  प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिन्हा वरिष्ठ नेता आप, वी राज बाबुल प्रदेश मीडिया प्रभारी, कृष्ण मुरारी कार्यालय सहयोगी  भी उपस्थित थे।

 

Previous articleदि लास्ट ब्लो (उपन्यास, चैप्टर 5)
Next articleकिसान बिल के खिलाफ तेज हुआ आप का आंदोलन
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here