
मुंगेर एसडीपीओ ने धरहरा थाने का किया औचक निरीक्षण
दुर्गा पूजा व रामनवमी के लेकर पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसडीपीओ अभिषेक आनंद ने धरहरा थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में एसडीपीओ ने ओ डी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार से पूछताछ की . इसके बाद थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक,अवर निरीक्षक बंटी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसडीपीओ ने सिरिस्ता, महिला व पुरुष हाजत का भी निरीक्षण किया. वहीं थानाध्यक्ष से चैती दुर्गा पूजा को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने, रामनवमी में निकाले जाने वाली शोभायात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. वहीं थाने में वाहन की कमी व थाने की भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए.
। एसडीपीओ ने थाना क्षेत्र में नियमित गश्ती, वाहन चेकिंग, आपराधिक तत्त्वों पर विशेष ध्यान रखने का सख्त निर्देश दिया । वहीं एसडीपीओ ने कहा कि थाना क्षेत्र में कहीं भी कुछ सूचना प्राप्त हो तो थानाध्यक्ष स्वयं या पुलिस पदाधिकारी को भेज वहां की स्थिति को देखवा लें। वहां माहौल को देखते हुए उचित कानूनी कारवाई करें। एसडीपीओ ने रामनवमी पूजा शांतिपूर्वक ढंग से मनाने को लेकर दशरथी गांव में होने वाली शांति समिति की बैठक के बारे में भी विस्तृत जानकारी ली . मौके पर पुलिस पदाधिकारी विनोद कुमार झा, अरुण कुमार ,कुंदन कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.