मुंगेर के कन्हैयाचक में किसानों ने उचित मुआवजा के लिए किया सत्याग्रह
लालमोहन महाराज, मुंगेर । जमालपुर प्रखंड के पाटम स्थित कन्हैयाचक में सोमवार को किसानों ने मुंगेर- मिर्जाचौकी फोरलेन के लिए अधिकृत किए गए जमीन की उचित मुआवजा की मांग के लिए एकदिवसीय सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में किसानों ने भाग लेकर सत्याग्रह किया। किसान अपनी मांगों से संबंधित विभिन्न तरह के स्लोगनयुक्त तख्तियों के साथ सत्याग्रह में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान उचित मुआवजा संघर्ष समिति के अध्यक्ष संजय केशरी ने किया।
वहीं फोरलेन का काम आगे बढ़ाने के लिए संवेदक कंपनी मोंटीकार्लो के कर्मचारी एवं अधिकारी भी सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे। इसके अतिरिक्त किसानों का प्रतिरोध एवं अप्रिय घटना की संभावना को देखते हुए प्रशासन द्वारा जमालपुर के अंचलाधिकारी जयप्रकाश को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था। इसके साथ- साथ जिला भू- अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौके पर उपस्थित थे। सारे अधिकारी पुलिस बल के साथ कार्य को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से सत्याग्रह स्थल पर पहुंचे थे। किंतु, किसानों के प्रति रोष को देखते हुए अधिकारियों का कदम ठिठक गया। भू- अर्जन पदाधिकारी ने किसानों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन तत्कालिक रूप से काम शुरू नहीं हो सका था।