मुंगेर पुलिस ने किया अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि 30 अगस्त को गुप्त सूचना मिली थी कि गं ग टा थाना क्षेत्र के माल पोकरी में अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर अवैध आग्यनेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है.
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खड़गपुर चंदन कुमार के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया. जिसमें गं ग टा थाना अध्यक्ष, डि आईयू टीम, क्यू आर टी ,खड़गपुर एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया.
छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम माल पोकरी पहुंचकर बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल के घर की घेरा बंदी कर विधिवत छापेमारी की गई.जिस क्रम में दो अपराधियों को पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना-अपना नाम बबलू प्रसाद सिंह उर्फ बबलू मंडल ,फुलवा देवी पेसर बबलू प्रसाद सिंह साकिन माल पोकरी थाना गंगटा,जिला मुंगेर बताया.
पकड़े गए दोनों अपराध कर्मियों एवं उक्त स्थल की विधिवत तलाशी ली गई. जिस क्रम में
एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 7 देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस ,एक खोखा एवं अन्य उपकरण तथा तस्करी में प्रयुक्त एक अपाचे मोटरसाइकिल एवं एक सूमो विक्टा चार पहिया वाहन जप्त किया गया.