
मुंगेर में अवैध हथियार, कारतूस, मोबाइल सहित चोरी की पांच बाइक बरामद
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसडीपीओ अभिषेक आनंद प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मोटरसाइकिल चोरी की घटना का सफल उद्भेदन किया . एसडीपीओ ने पत्रकारों को बताया कि जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत विगत 4 अप्रैल को कोर्ट परिसर से एक ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी. रजिस्ट्री कार्यालय से भी एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल की चोरी हुई थी .पूर्व में भी बाइक चोरी संबंधित अन्य कांड प्रतिवेदन हुए थे. मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को देखते हुए मुंगेर पुलिस कप्तान के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. चोरी की घटना के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान एवं सीसीटीवी कैमरा के अवलोकन के आधार पर इस कांड के एक अभियुक्त झारखंड के चिरकुंडा(धनबाद)निवासी बालदेव प्रसाद मालाकार के पुत्र सूरज प्रसाद मालाकार,वर्तमान पता नयागांव जमालपुर मुंगेर से उसके किराए के घर से मोटरसाइकिल को खोलने वाले एक मास्टर की के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्त द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि धरहरा थाना क्षेत्र के लकड़ी हार निवासी सुपर कोड़ा के पुत्र टुनटुन कोडा, बड़ी गोविंदपुर निवासी विनोद यादव के पुत्र राकेश कुमार,लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र के खोपापर निवासी सिंघेश्वर कोडा के पुत्र राजेश कुमार के माध्यम से बेच देता था. छापेमारी हेतु गठित टीम ने धरहरा थाना क्षेत्र के लकड़ी हार निवासी टुनटुन कोडा के घर से दो मोटरसाइकिल को बरामद किया गया .जिसे पुलिस टीम द्वारा विधवत जप्त किया गया. खोपापर के राजेश कुमार के घर से दो चोरी की मोटरसाइकिल विधिवत जप्त किया गया. पुलिस टीम द्वारा बड़ी गोविंदपुर में राकेश कुमार के घर हुई छापेमारी में एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद किया गया साथ ही एक देसी कट्टा ,चार जिंदा कारतूस ,तीन खोखा व एक बिंडोलिया बरामद हुआ. उसके घर से अन्य दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड भी जप्त किया गया. हलांकि इस दौरान राकेश कुमार पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. वही तीन अभियुक्त सूरज प्रसाद मालाकार,टुनटुन कोडा व राजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. छापेमारी अभियान में मुंगेर कोतवाली थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी , धरहरा थाना की पुलिस पदाधिकारी बंटी कुमारी ,अरुण कुमार ,शफीउल हक थे. वही एसडीपीओ ने कहा कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है..