मुंगेर में इंटर परीक्षा को लेकर डीएम ने की ब्रीफिंग बैठक

0
1

लालमोहन महाराज, मुंगेर

अगामी 1 से 12 फरवरी तक होने वाले इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को संग्रहालय सभागार में जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ब्रिफिंग बैठक आयोजित की गयी। बैठक में परीक्षा के सफल संचालन एवं उससे संबंधित विधि व्यवस्था संधारण को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी उत्पन्न करने वाले छात्रों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाने, केंद्र में प्रवेश के पूर्व छात्र-छात्राओं की जांच करने के अलावे परीक्षा भवन में प्रवेश के उपरांत भी उनकी सही से जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावे किसी भी प्रकार की कोई इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस अथवा अन्य कोई उपकरण के ले जाने पर भी पूर्ण रूप से रोक लगाने का निर्देश दिया। जिले के सदर अनुमंडल में जहां 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, वहीं हवेली खड़गपुर एवं तारापुर अनुमंडल में तीन-तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल 18 हजार 671 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इसमें सदर अनुमंडल मुंगेर अंतर्गत विभिन्न 15 परीक्षा केंद्रों में 9668 बालक तथा 4646 बालिका कुल 14314 परीक्षार्थी भाग लेंगे। जबकि हवेली खड़गपुर में 2332 तथा तारापुर में 2025 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे।
सदर अनुमंडल अंतर्गत बीआरएम काॅलेज, मुंगेर को आदर्श परीक्ष केंद्र बनाया गया, जबकि खड़गपुर अनुमंडल में आरएसके$2 उच्च विद्यालय खड़गपुर तथा तारापुर अनुमंडल में आदर्श उच्च विद्यालय तारापुर को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों को परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी तरह की लापरवाही अथवा अन्य कोई सूचना प्राप्त हुई तो संबंधित केंद्राधीक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सदर अनुमंडल मुंगेर अंतर्गत 15 परीक्षा केंद्रों में टाउन उच्च विद्यालय, मुंगेर, सरस्वती शिशु मंदिर, शादीपुर, मुंगेर, आरडी एंड डीजे काॅलेज मुंगेर, बीआरबी हाई स्कूल माधोपुर मुंगेर, बीआरएम काॅलेज मुंगेर, डीएभी पब्लिक स्कूल पूरबसराय मुंगेर, उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी मुंगेर, बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय मुंगेर, माॅडल उच्च विद्यालय, मुंगेर, जिला स्कूल मुंगेर, विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान मुंगेर, डीएभी पब्लिक स्कूल जमालपुर, एनसी घोष बालिका उच्च विद्यालय जमालपुर, सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर तथा $2 हाई स्कूल नौवागढ़ी मुंगेर को बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here