मुंगेर में ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र को वेतन देने की उठी मांग
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर जिले के विभिन्न जगहों में कई वर्षों से समाज और देश हित में निरंतर कार्य कर रहे ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों को वर्तमान सरकार के द्वारा नियमानुसार उचित वेतन या मानदेय दिया जाना निहायत जरूरी है.यह बातें
मुंगेर ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र की जिलाध्यक्ष सपना भारती ने कही. जिलाध्यक्ष सपना भारती ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर पासवान के नेतृत्व में हमारे मुंगेर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों ने समाज और देश हित में निरंतर कार्य किया है . विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला ,दुर्गा पूजा ,दीपावली, छठ पर्व सहित शराबबंदी को सफल बनाने में कई वर्षों से समाज और देश हित की भावना से ओत प्रोत ग्राम रक्षा दल के सदस्य सह पुलिस मित्रों ने निरंतर कार्य किया है। जिले के तारापुर, असरगंज, संग्रामपुर , आदर्श थाना जमालपुर, धरहरा ,लडैयाटाँङ सहित सभी थानाध्यक्षों , पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों को मदद करने का कार्य किया है। समाज में अमन चैन व भाईचारा कायम रखने का एक अद्भुत प्रयास किया है। इसके बावजूद अभी तक ग्राम रक्षा दल के सदस्यों सह पुलिस मित्रों को एक निश्चित मानदेय या वेतन नहीं मिलना चिंता की बात है।
कई वर्षों से बिना पारिश्रमिक के कार्य कर रहे वेतन या मानदेय की आस लिए ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के परिजनों का भरण पोषण सही ढंग से नहीं हो पा रहा है. बतातें चलें कि जिलाध्यक्ष सपना भारती ने मुंगेर जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के पारिश्रमिक का भुगतान एवं मानदेय के निर्धारण के लिए लगातार आंदोलन कर रही हैं. जिलाध्यक्ष सपना भारती ने मुंगेर के डी एम अवनीश कुमार सिंह व मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद से ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्रों के लिए वेतन की मांग हेतु उचित कारवाई व अनुशंसा करने की गुहार लगाई है।