
मुंगेर में 24 घंटे के अंदर आकाश तांती हत्याकांड का एसपी ने किया सफल उद्भेदन
हत्याकांड के नामजद अभियुक्त संतोष मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर नया रामनगर थाना अंतर्गत विगत शनिवार को हुए आकाश तांती हत्याकांड का उद्भेदन किया . पुलिस ने कांड के मुख्य अभियुक्त संतोष मंडल को गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त अवैध एक खोखा को भी बरामद करते हुए विधिवत जप्त किया . मुंगेर एसपी ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को नया रामनगर थानाध्यक्ष को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर मोर्चा में एक व्यक्ति को गोली मार दी गई है. सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ग्राम राम नगर मोर्चा पहुंची. प्रारंभिक जांच में पता चला कि उक्त गांव के ही एक व्यक्ति अशोक मंडल के पुत्र संतोष मंडल के द्वारा अपने पूर्व के साथी आकाश तांती को पुराने विवाद को लेकर पेट में गोली मारी गई है. जख्मी व्यक्ति को ग्रामीण एवं परिजनों के सहयोग से उचित इलाज हेतु पी एस एस अस्पताल बड़ी आशिकपुर में भर्ती कराया गया .जहां इलाज के दौरान आकाश तांती की मौत हो गई .मृतक आकाश तांती के बड़े भाई बदल तांती ने रामनगर थाना कांड संख्या 26 / 25 के तहत मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस अधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में घटना के सफल उद्भेदन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें नया रामनगर थानाध्यक्ष एवं थाना सशस्त्र बल को शामिल किया गया. विशेष टीम द्वारा मानवीय एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराध कर्मी रामनगर मोर्चा निवासी अशोक मंडल के पुत्र संतोष मंडल को गिरफ्तार किया गया. वहीं घटना में प्रयुक्त एक खोखा को बरामद भी किया गया. अपराध कर्मी द्वारा घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया है. उल्लेखनीय है कि कांड में मृतक एवं अभियुक्त दोनों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है .आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान के सहयोग से कांड में संलिप्त अन्य नामजद की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि संतोष मंडल के विरुद्ध नया रामनगर थाना कांड संख्या 27/13 कासिम बाजार थाना कांड संख्या है 142 /20 ,नया रामनगर थाना (सफियासराय) अंतर्गत 96 /20 ,कासिम बाजार थाना कांड संख्या 298 / 22 दर्ज है.वहीं मृतक आकाश तांती का भी अपराधिक इतिहास रहा है.
मृतक आकाश तांती के विरुद्ध नया रामनगर थाना कांड संख्या 272/ 19 ,जमालपुर थाना कांड संख्या 204/ 17 के तहत मामले दर्ज हैं.