पहला पन्ना

मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है चौपट अर्थव्यवस्था: हरीश रावत

पटना। बिहार प्रदेश कांग्रेस के वर्चुअल रैली बिहार क्रांति महासम्मेलन में प्रदेश के सारण तथा वैशाली जिले के कार्यकर्त्ताओं तथा आम जनों के साथ कांग्रेस के राष्ट्रीय नेताओं ने दिल्ली और पटना स्थित मंच से वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने वर्चुअल संवाद स्थापित किया। दिल्ली मंच से  राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी अजय कपूर ने वर्चुअल सम्मेलन का संचालन किया। 

दिल्ली मंच पर मुख्य वक्ता के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब के महासचिव प्रभारी हरीश रावत और विधायक सह बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन, बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विधायक अमिता भूषण, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अशोक राम, दीपक नेगी और प्रणव जी उपस्थित रहें।

बिहार क्रांति महासम्मेलन के वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  हरीश रावत ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को चौपट कर दिया था और अब उन्हें कोरोना का बहाना मिल गया है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने वैश्विक मंदी के बीच भी भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि हमारी सेना चीन सहित तमाम शत्रु देशों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए काफी है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीनी घुसपैठ की कोशिशों को नकारा था लेकिन आज मीडिया में घुसपैठ की खबरें आ रही हैं तो उनको स्पष्ट करना चाहिए कि उन्होंने देश को धोखे में रखा है। उन्होंने कहा कि मजदूरों की हकमारी तो पहले ही केंद्र की निरंकुश सरकार ने कर रखी थी लेकिन अब कांग्रेस द्वारा लाये गए किसानों की हितैषी न्यूनतम समर्थन मूल्य को भी अध्यादेश लाकर खत्म करना चाहती है। उन्होंने बिहार के कांग्रेसजन और आम लोगों से आह्वान किया कि बिहार से परिवर्तन करके एक सन्देश देने का काम करें।

विधायक सह बिहार स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन ने कहा कि लोकतंत्र का अपहरण करने वाले नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री की तरह झूठी घोषणाएं करने में माहिर हो चुके हैं। हर कदम पर दोनों नेता बिहार के लोगों को छलने का काम किया है। राजग लोगों को बांटकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकती है। कोरोना काल में बिहार के लोगों के साथ सबसे ज्यादा ज्यादती देखने को मिली और बिहार सरकार मौन साधे रही। उन्होंने आह्वान किया कि जो किसानों, युवाओं, उद्योग और रोजगार की बात करें वैसे लोगों को चुनने का काम करें।

बिहार क्रांति महासम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने वर्चुअल सम्मेलन में लगातार तीन घंटे झूठ बोलने का काम किया। नीतीश कुमार जब बिहार में शराबबंदी पर अपनी उपलब्धि गिना रहें थे तब उनके भाषण स्थल से कुछ ही दूरी पर शराब माफियाओं द्वारा बिहार पुलिस के जवानों को पीटा जा रहा था। 2 करोड़ नौकरी देने का वादा करके नौकरी छिनने वाले ये लोग खुद अपनी पीठ थपथपाने का काम करते हैं । 

कार्यकारी अध्यक्ष व विधायक अशोक राम ने कहा कि वैशाली लोकतंत्र को जन्म देने वाली भूमि है और वहां जिस तरह का विकास होना चाहिए उस तरह से विकास नहीं हो सका। बिहार में गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी और वैशाली का पूरा समर्थन हमें मिलेगा। बिहार महिला कांग्रेस की अध्यक्षा व विधायक अमिता भूषण ने महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस पर सभी महिला कांग्रेस की साथियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओका नारा देने वालों ने सबसे ज्यादा महिला उत्पीड़न का काम किया है। बिहार की महिलाएं इस निरंकुश सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगी।

वर्चुअल महासम्मेलन में बोलते हुए विधान पार्षद सह कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. समीर कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को बदलने का मन बिहार के लोगों ने बना लिया है। सभी कांग्रेसजन इस सरकार को बदलने में सहयोग करें। बिहार क्रांति महासम्मेलन  वर्चुअल रैली में सारण तथा वैशाली के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत पूरी जिला कमेटी जुड़ी हुई थी। सारण तथा वैशाली जिला कांग्रेस के नेताओं के द्वारा वर्चुअल मीटिंग के दौरान वरिष्ठ नेताओं के समक्ष जिले की प्रमुख समस्याओं को रखा गया।

 

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button