इन्फोटेन

राजधानी दिल्ली में प्रतिष्ठित जे पी अवार्ड से देश की नामचीन हस्तियां सम्मानित होंगी

राजू बोहरा @ तेवर ऑनलाइन डॉटकॉम ब्यूरो, दिल्ली

तीन दिन बाद यानी बुधवार 21 दिसम्बर को नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मल्टीपरपज हाल में देश की नामचीन हस्तियों को जे पी अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा‌ ।‌ यह‌‌ प्रतिष्ठित आयोजन देश‌‌ की दो प्रमुख संस्थाओं “लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला और संस्कृति प्रतिष्ठान” और “लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र” के संयुक्त तत्वावधान में पीछले पांच सालों से लगातार किया जा रहा है । गौरतलब है कि “लोकनायक जयप्रकाश राष्ट्रीय कला और संस्कृति प्रतिष्ठान” देश की अग्रणी सांस्कृतिक और रचनात्मक संस्था है जो कला और संस्कृति के संरक्षण तथा संवर्धन के प्रति समर्पित है । यह संस्था अपने पूर्व के वर्षों में “लोकनायक राष्ट्रीय स्मृति सम्मान” से देश‌‌ के अनेक महत्वपूर्ण और विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित कर चुकी है ।

इस संस्था के राष्ट्रीय महासचिव अरविन्द ओझा और राष्ट्रीय सचिव प्रोफेसर दया शंकर तिवारी ने आज दिल्ली स्थित प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने संस्था द्वारा दिए जा रहे पुरस्कारों की घोषणा करते हुए यह बताया कि हमारी संस्था के सम्मानित चयन समिति ने तमाम आमंत्रित और प्रेषित नामों में से कुछ ऐसे विशिष्ट नामों का चुनाव किया है जो अपने व्यक्तिगत योगदानो में अपूर्व रहें हैं ।‌ लोकनायक राष्ट्रीय स्मृति सम्मानों में जहां एक ओर “संस्कृति शिखर” सम्मान के लिए पद्मश्री कपिल तिवारी, “कला‌ रत्न” सम्मान के लिए सुप्रसिद्ध समकालीन चित्रकार अर्पणा कौर, “शिक्षा सम्मान” में आई.सी.पी.आर. के वर्तमान मेम्बर सेक्रेटरी प्रोफेसर सच्चिदानन्द मिश्र, “साहित्य और दर्शन” में ओडिशा के पूर्व पुलिस महानिदेशक रहें विद्वान लेखक श्री अरुण कुमार उपाध्याय, “कला संरक्षण और प्रोत्साहन” सम्मान में बिहार म्यूजियम के महानिदेशक श्री अंजनी कुमार सिंह के नाम है

वहीं “कला-संस्कृति संवर्धन सम्मान” में मध्य प्रदेश के संस्कृति निदेशक के पद पर कार्यरत श्री राहुल रस्तोगी, “कला और संस्कृति लेखन सम्मान” में श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय और आलोक पराड़कर, संगीत सम्मान में प्रसिद्ध भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रिया वेंकट रमण, दृश्य कला में गोवा म्यूजियम के निदेशक श्री सुबोध केरकर, प्रसिद्ध “लोकनायक यश सम्मान” में शिमला के पुलिस आई. जी. के पद पर कार्यरत श्री जय प्रकाश सिंह, लोककला सम्मान में उतर प्रदेश के कोहबर कला के चित्रकार श्री रामशब्द सिंह, “लोकनायक विशिष्ट योगदान सम्मान” में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के युथ वेलफेयर के निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ अरविन्दर सिंह कांग, प्रदर्शनकारी कला सम्मान में ओडिशा के युवा नाटककार नलिनी निहार नायक और “राष्ट्रीय युवा प्रतिभा सम्मान” में प्रसार भारती के डिजिटल विंग के प्रमुख समीर कुमार के नाम शामिल हैं । इसके अलावा यह संस्था नवोदित लेखक और कलाकार को भी प्रमाण पत्र देगी जिसमें युवा लेखक अजय मिश्र और जबलपुर के इत्यादि फांउडेशन के कुछ चयनित कलाकार होंगे ।

देश की पुरानी और प्रतिष्ठित दुसरी संस्था “लोकनायक जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केन्द्र” के महासचिव श्री अभय सिन्हा ने बताया कि इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद, चिपको आंदोलन के प्रणेता, मैग्सेसे एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित श्री चंडी प्रसाद भट्ट, मुंबई हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश श्री बी०जी० कोल्से, प्रख्यात सामाजिक कार्यकर्ता एवं  मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित डा०संदीप पाण्डेय, प्रख्यात वैज्ञानिक एवं पूर्व निदेशक, इसरो डा० अभय कुमार, भूगर्भ विज्ञानी,पर्यावरणविद एवं ई एस डी ए के महासचिव डा० जितेंद्र नागर, अध्यक्ष, उ० प्र० नियंत्रण बोर्ड ( महिला एवं बाल विकास  विभाग) मोहम्मद कमर आलम,

अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पूर्व हाकी खिलाड़ी  महेन्द्र पाल सिंह, पद्मविभूषण डा० सरोजा   वैद्यनाथन,पद्मविभूषण श्री राम सुतार,कला एवं संस्कृति विभाग, मोहन लाल सुखाड़िया विश्व विद्यालय, उदयपुर के डा० धर्मवीर वशिष्ठ,संस्थापक,देवात्री फाउंडेशन की डा. अंशु गुप्ता, पद्मश्री डा. ऊषा किरण खान, संस्थापक, कलिंग विश्वविद्यालय डा० अच्युत सामंत, प्रख्यात पत्रकार एवं पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक दूरदर्शन श्री सुधांशु रंजन, प्रसिद्ध लेखक एवं वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द मोहन, नेशनल कंज्यूमर कोआपरेटिव फैडरेशन लि० के चेयरमैन श्री विशाल सिंह, पूर्व सांसद एवं संस्थापक, एस. आई. एस. श्री आर.के.सिन्हा, गीतकार रोहन कपूर  को लोकनायक जयप्रकाश अवार्ड से सम्मानित किया  जायेगा।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button