लोकनाट्य महोत्सव पटना में
पूर्वी क्षेत्र नाट्य महोत्सव का आयोजन पटना में 24 सितंबर से 27 सितंबर किया जा रहा है। इसका आयोजन पूर्वी क्षेत्र सांस्कृतिक क्षेत्र व बिहार सरकार कला व संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस महोत्सव का उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री सुखदा पांडे करेंगी। इस अवसर पर कला एवं संस्कृतिक विभाग के सचिव चंचल कुमार, कला संस्कृतिक निदेशक विजय कुमार और पूर्वी सांस्कृतिक क्षेत्र के निदेशक अनुप कुमार मित्तल भी रहेंगे। नाट्योत्सव पांच दिनों तक चलेगा
उक्त जानकारी पूर्वी क्षेत्र के सचिव सुभाष चटर्जी ने संवाददाता सम्मेलन में दी। यह आयोजन राष्ट्रीय पारंपरिक नाट्य उत्सव व सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए किया जा रहा है। संस्था बहुरा गोधिन की स्थापना राष्ट्रीय पारंपरिक नाट्य उत्सव सांस्कृतिक विरासत को बचाये रखने के लिए किया गया था। पिछले वर्ष लोक कला उत्सव किया गया था। लोक नाट्य उत्सव को बिहार से पारंपरिक नाटक बहुरा गोधिल को चुना गया है। इसके अलावा पारंपरिक नाटकों में असम के अंकिता भावना, नगालैंड के सुमंगलीला और सिक्किम के लीच्चा और उड़ीसा के तामचा को इसमें शामिल किया गया है। यह आयोजन के पटना के प्रेमचंद रंगशाला में होगा।