विधि व्यवस्था में सुधार हुए बिना इन्भेस्टर मीट का औचित्य नहीं : राजेश भट्ट 

0
9

पटना. लोजपा (रामविलास) ने प्रदेश में विधि व्यवस्था में सुधार किए बिना इन्भेस्टर मीट आयोजित करने पर सवाल उठाया है। इस संबंध में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है पटना से सटे बिहटा में दिनदहाड़े बालू माफियाओं के आपसी वर्चस्व के संघर्ष को लेकर गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो जाती है और सरकार के अधिकारी मौन है। इधर इसके इतर सरकार के मुखिया देश के उद्योगपतियों के साथ इन्भेस्टर मीट कर रहे हैं। अब लोजपा (रामविलास) सरकार से सवाल पूछती है कि जिस प्रदेश दिनदहाड़े हत्या की वारदात होती है, विधायक के प्रतिनिधि सरेआम युवक को गोली मार देते हैं वहां भला कौन बाहर से उद्योगपति आकर अपना उद्योग लगायेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद से ही जंगलराज पार्ट- टू जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है । पूरे प्रदेश में भय का माहौल व्याप्त है अपराधियों के द्वारा आए दिन हथियार के बल पर दिनदहाड़े कारोबारियों से लूट हो रही है, आभूषण व्यावसायी, गल्ला व्यवसायी व अन्य उद्योगपति से लूट की वारदात हो रही है उस स्थिति में बिहार में नये उद्योग की परिकल्पना बेमानी होगी। लोजपा (रामविलास) सरकार से आग्रह करती है कि प्रदेश में पहले विधि व्यवस्था को ठीक करें , उद्यमियों को सुरक्षा दी जाय उसके बाद इन्भेस्टर मीट का आयोजन होता तो राज्य का कुछ भला होता। मगर बिना कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार के इन्भेस्टर मीट करना सरकारी राशि का सिर्फ दुरुपयोग मात्र है। राजेश भट्ट मुख्य प्रवक्ता लोजपा रामविलास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here