संगीतमय कार्यक्रम ‘आया सावन झूम के’ का सफल आयोजन लाजपत भवन ओडिटोरिम में हुआ
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, दिल्ली
नई दिल्ली, रविवार 4 अगस्त 2024 को फिल्म अभिनेता अरुण कोचर एवं सिंगर किरण ठाकुर के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम ‘आया सावन झूम के’ का सफल आयोजन लाजपत भवन ओडिटोरिम दिल्ली में धूमधाम से हुआ जिसमे अनेक सम्मानित हस्तिया सम्मलित हुई, जिसमे प्रसिद्ध (अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तंत्राचार्य स्वामी भवानी महाराज, फिल्म अभिनेता-आयोजक अरुण कोचर, मधुर आवाज की मलिका सिंगर एव आयोजक किरण ठाकुर, विशेष अतिथि प्रिंस वधवा, गोगी राजा जी, नीरज गुप्ता जैसी अनेक सम्मनित हस्तिया शामिल हुई।
मुख्य संरक्षक के रूप में शामिल अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तंत्राचार्य श्री स्वामी भवानी महाराज ने इस संगीतमय कार्यक्रम ‘आया सावन झूम के’ के बारे में बताया की यह प्रोग्राम बहुत ही शानदार अच्छा व था जिसके लिए में आयोजक अरुण कोचर जी और किरण ठाकुर को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ और उम्मीद करता हूँ की वो आये भी ऐसे अच्छे कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे। यह संगीतमय कार्यक्रम मूलचंद स्थित लाजपत भवन के ओडिटोरिम में किया जिसमे अनेक सुरीले गायक-गायिकाये ने हिस्सा लिया और अपनी गायन प्रतिभा से संगीत प्रेमियों – दर्शको में शमा बाधा।