इन्फोटेन

स्थित ट्रू मीडिया द्वारा गुरु पूर्णिमा पर शानदार काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह हुआ

राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, नई दिल्ली

गाजियाबाद/दिल्ली, गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित ट्रू मीडिया स्टूडियो में 2 जुलाई 2023 को गुरु पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस आयोजन की अध्यक्षता गाजियाबाद की शान मशहूर शायर श्री मासूम गाजियाबाद ही रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के प्रति दीप प्रज्वलित करके और मां सरस्वती की वंदना से हुई। जिसमें आशीर्वाद प्रदान करके काव्य गंगा की सरिता बहाने के लिए निम्न कवि / कवयित्री पधारे। कार्यक्रम अध्यक्ष वरिष्ठ कवि श्री मासूम गाजियाबादी, मुख्य अतिथि श्री ओंकार त्रिपाठी (अध्यक्ष- साहित्य नव सृजन संस्था गा.बाद), विशिष्ट अतिथि श्री अवनीश मिश्रा (ब्यूरो चीफ- दैनिक जागरण साहिबाबाद),

स्वागत अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश प्रजापति (संस्थापक- ट्रू मीडिया चैनल), श्रीमती सूक्ष्मलता महाजन, सुश्री वीणा मित्तल (अध्यक्ष संस्कार भारती),डॉ राजीव पांडे (अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय शब्द सृजन संस्था), श्रीमती पूनम मटिया (अध्यक्ष अंतस साहित्य मंच ), श्रीमती अनुपमा पांडेय (संस्थापिका- साहित्य नवसृजन संस्था), श्री जगदीश मीणा (संस्थापक- हंस वाहिनी साहित्यिक मंच ), श्रीमती ममता लड़ीवाल, श्रीमती वंदना कुंवर रायज़ादा, कार्यक्रम के आयोजक श्री राजेश श्रीवास्तव ‘राज़’, डाँ अवधेश तिवारी भावुक, वरिष्ठ दोहाकार श्री मनोज कामदेव, श्रीमती उषा श्रीवास्तव ‘उषाराज’, श्री रजनीश त्यागी ‘राज़’, श्रीमती पूजा भारद्वाज, सुश्री संध्या सेठ (अध्यक्ष -पथगामिनी मंच),

श्री बृजेश तरुवर, श्री करण सिंह परिहार, श्रीमती सोनम यादव, श्री महेश प्रजापति, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, श्रीमती लक्ष्मी जयसवाल, श्रीमती सुकृति श्रीवास्तव, श्रीमती बबली सिन्हा श्रीमती अंजना जैन, शर्वाणी, शाश्वत, श्री पवन कुमार तोमर, श्री अशोक कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों एवं कवि/ कवयित्रियों को श्री राजेश श्रीवास्तव “राज़” और श्री ओमप्रकाश प्रजापति ने शौल, सुन्दर कांड पाठ की पुस्तक, तुलसी का पौधा, एवं पुष्पहार भेट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का भव्य संचालन श्रीमती उषा श्रीवास्तव “उषाराज” द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजक राजेश श्रीवास्तव “राज़” ने किया।

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button