
‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’ द्वारा सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम में दो दिवसीय भारतीय समकालीन नृत्य महोत्सव अभ्यास-1’का सफल आयोजन हुआ
इस नृत्य महोत्सव के आयोजक और निदेशक राजा आनंद थे, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया गया इसका आयोजन
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली, ‘आर्ट एंड कल्चर‘ को समर्पित जानीमानी संस्था ‘स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स’ द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से दो दिवसीय भारतीय समकालीन नृत्य महोत्सव ‘अभ्यास-1’ का आयोजन 29 और 30 अगस्त 2025 को (CSOI) सिविल सर्विसेज ऑफिसर्स इंस्टिट्यूट ऑडिटोरियम चाणक्यपुरी नई दिल्ली में धूमधाम से किया गया जो बेहद सफल रहा है। इस दो दिवसीय इंडियन डांस फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के रूप में किशोर शर्मा (डांस गुरु), विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती मनीषा स्वामी संयुक्त सचिव विदेश मंत्रालय एवं उप निदेशक आईसीसीआर और (CSOI) के (जीएम कर्नल विजय कुमार यादव , सुनील बेलवाल संगीतकार एवं कलाकार उपस्थित मौजूद रहे।
इस नृत्य महोत्सव के आयोजक और निदेशक राजा आनंद थे। फेस्टिवल की प्रथम डांस प्रस्तुति ‘नाट्यशास्त्र थी, जिसके कोरियोग्राफर और निर्देशक राजा आनंद थे जो एक कलाकार, निर्देशक और स्पेस परफॉर्मिंग आर्ट्स के संस्थापक है। ”शैडो पॉपेट शो को उमेश कुमार ने प्रस्तुत किया। दूसरी डांस प्रस्तुति ‘रूपंग दिल्ली’ कोरियोग्राफर सतरूपा, नारित्यांगना डांस ग्रुप, तीसरी डांस प्रस्तुति ‘लिंगा भैरवी’ कोरियोग्राफर नेहा गुप्ता, चौथी डांस प्रस्तुति ‘शिवा अनुकृति’ कोरियोग्राफर कुलेश्वर कुमार ठाकुर रही।
जबकि फेस्टिवल के दूसरे दिन पहली डांस प्रस्तुति गीतोपदेशम, कोरियोग्राफर: तिरुवत्तार जगदीसन (गुरु) समूह तिरुवत्तार जगदीसन और टीम, दूसरी डांस प्रस्तुति महिषासुर मर्दनी, कोरियोग्राफर विक्रम मोहन, ग्रुप विक्रम मोहन डांस फाउंडेशन,तीसरी डांस प्रस्तुति ‘शाश्वत स्तम्भ-चार युगों की गाथा’, कोरियोग्राफर सुप्रिया मेहरा, नृत्य तरंगिनी, फेस्टिवल की अंतिम डांस प्रस्तुति ‘शक्ति’ (द्रौपदी के जीवन की पुनर्कल्पना) थी जिसकी कोरियोग्राफर आलिया शर्मा ने की थी। फेस्टिवल में लाइटिंग अतुल मिश्रा ने और एंकरिंग मान्यता पांडे ने की। इसका आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से किया गया।