इन्फोटेन

हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 शो में पहुंचे ये स्टार्स,जय शाह हुए सम्मानित,दुबई कारोबारी बू अब्दुल्ला भी रहे मौजूद

हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 का कल यानी 16 अप्रैल को आयोजन किया गया था। अब हैलो हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 इवेंट से सामने आई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। इवेंट में बॉलीवुड से लेकर टीवी तक के स्टार्स नजर आए। काजोल, हिना खान, मौनी रॉय समेत समेत कई सेलेब्स रेड कार्पेट पर जम कर पोज देते दिखे। दुबई के कारोबारी डॉ बू अब्दुल्ला भी vip गेस्ट बनकर पहुंचे। साथ ही भारतीय कारोबारी और btv भारत के संस्थापक सौम्या रंजन प्रधान भी इवेंट में पहुंचे। चलिए देखते है इस इवेंट की तस्वीरें जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं

इस इवेंट में अनिल कपूर सूट-बूट पहने हुए दिखाई दिए। अनिल कपूर इस लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे।अजय देवगन की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इस इवेंट में ग्लैमरस अवतार में नजर आई। काजोल का ये लुक देख लोग उन्हें ही देखते रह गए.आदित्य रॉय कपूर भी इस इवेंट में पहुंचे थे। आदित्य रॉय कपूर ने इस दौरान ब्लैक ड्रेस पहनी हुई थी। आदित्य रॉय कपूर का ये लुक उनके फैंस को काफी पसंद आया।

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) को हैल्लो अवार्ड (Hello Award) से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा जय शाह को हॉल ऑफ फेम अवार्ड 2023 (Hall of Fame Award 2023) से नवाजा गया है. दरअसल, बीसीसीआई (BCCI) सचिव जय शाह को खेलों के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है. बहरहाल, बीसीसीआई के सोशल मीडिया (Social Media) हैंडल से एक फोटो शेयर किया गया है. इस फोटो में जय शाह अवार्ड लेते नजर आ रहे हैं.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button