फिल्म बाजार में बिहार पवेलियन बना आकर्षण का केंद-

0
3

गोवा में चल रहे 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में आज कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के मंत्री श्री जितेन्द्र कुमार राय आज गोवा पहुंचे। उन्होंने बिहार राज्य की अपार फिल्म निर्माण के अनछुए पहलू के बारे में बताया। उन्होंने आगामी फिल्म पॉलिसी में दिए जाने वाले आर्थिक अनुदान के बारे में जानकारी दी। बिहार की इफ्फी 2022, गोवा में भागीदारी का सकारात्मक परिणाम जरूर राज्य में देखने को मिलेगा। मशहूर फिल्म अभिनेत्री ऋषिता भट्ट ने भी मंत्रीजी से मुलाकात की।

इसी क्रम में  इन्वेस्ट इंडिया के तहत देश विदेश के प्रोडक्शन हाउस को आमंत्रित किया गया और सभी प्रमुख प्रोडक्शन हाउस ने देश विदेश और राज्यों में फिल्म निर्माण से संबंधित अपनी आशंकाओं और समाधानों को साझा किया।

श्री दीपक आनंद (भा.प्र .से.) ,अपर सचिव , कला संस्कृति एवं युवा विभाग , बिहार सरकार , के अलावा फिल्म , टीवी और ओटीटी प्लेटफार्म के सभी बड़े निवेशक  रिलायंस, अमेज़न, नेटफ्लिक्स, आईटॉप फिल्म्स, फैंटम एफएक्स, जीरो ग्रेविटी, टेक्नीकलर इंडिया आदि के प्रतिनिधि भी इस आयोजन में उपस्थित रहे l

भारतीय अंतराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम द्वारा आयोजित फिल्म बाजार में पहली बार हिस्सा ले रहे बिहार का पैविलियन अपनी शानदार प्रस्तुति के कारण फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों के लिए कौतुहल और चर्चा का विषय बना हुआ है l

बिहार में फिल्म उद्योग के विकास के सिलसिले में आज श्री दीपक आनंद (भा.प्र.से.) अपर सचिव , कला संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार सरकार ने बिहार पवेलियन में रिलायंस एंटरटेनमेंट स्टूडियोज की सीनियर वाईस प्रेजिडेंट ( क्रिएटिव एंड प्रोडक्शन ) चित्रा सुब्रमण्यम से मुलाक़ात की l

बातचीत के क्रम ने चित्रा सुब्रमण्यम ने बिहार की प्रस्तुति से प्रभावित होकर बिहार पर आधारित एक वेब सीरीज बिहार के नालंदा जिले में बनाने की इच्छा जाहिर की और साथ ही साथ सुझाव दिया कि अगर परमिशन मिलने में तेजी और फिल्म निर्माण की सुविधाओं को बेहतर बना कर और ज्यादा निर्माता निर्देशकों को बिहार की ओर आकर्षित किया जा सकता है l  दीपक आनंद ने चित्रा को बिहार सरकार की ओर से आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी जरुरी चीजों की तुरंत अनुमति के लिए शीघ्र ही सिंगल विंडो सर्विस की सुविधा दी जायेगी और सुरक्षा के साथ साथ हरसम्भव सहयोग और सुविधा देने की भी व्यवस्था की जायेगी l

बिहार पवेलियन में विस्तार से प्रदर्शित बिहार के प्राकृतिक सौंदर्य ,विश्व प्रसिद्द ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल , प्राचीन और नयीं इमारतें , चौड़ी सड़कें , सुगम यात्रा के साधन , मनोरम घने जंगल, पहाड़ नदियां, झील इत्यादि फिल्म निर्माण जे जुड़े रचनात्मक लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और उनके मन में बिहार की एक अलग ही सकारात्मक छवि पेश करती है जो कहीं न कहीं उन्हें फिल्म निर्माण के लिए उन्हें बिहार की ओर प्रेरित कर रही है l

बिहार में फिल्म और पर्यटन उद्योग के विकास के लिए सरकार द्वारा किये गए प्रयासों और प्रतिबद्धता को भी बिहार पवेलियन में बेहतर तरीके से प्रदर्शित किया गया है l फिल्म निर्माण से जुड़े हर क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा बेहतर सुरक्षा और क़ानून व्यवस्था के साथ हर संभव सहयोग और सहायता की कटिबद्धता भी फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों और कलाकारों को बिहार आने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here