पहला पन्ना

15वें महाकौथिग ने सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित किये है ,आखरी दिन रही लाखो की रेकॉर्ड भीड़, नोएडा स्टेडियम भी पड़ने लगा छोटा, मेले में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ ही कई बड़े मंत्रियों, विधायको और अधिकारियों ने की शिरकत

Mahakauthig Noida 2025

Raju Bohra / Special Correspondent New Delhi

Mahakauthig Noida 2025: नोएडा स्टेडियम में बीते 7 दिनों से चले रहे 15वें महाकौथिग मेले का कल रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सफल समापन हो गया। अंतिम दिन जहाँ सुबह के सत्र मे कीर्तन मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गयी. वहीँ शाम के सत्र मे लोक गायिका कल्पना चौहान, लोक गायक रोहित चौहान तथा लोक गायिका हेमा भैंसोड़ा के गीतों की धूम रही।

शाम के सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कुमार रावल, DGM नोएडा ऑथोरिटी ने दीप प्रज्वलित कर किया. उसके बाद रोहित चौहान ने छोरी चंद्रा ज्यादा न शरमौ.., धन सिंह की गाड़ी,.., बाँद सुषमा… जैसे एक से बढ़कर एक हिट गीतों पर दर्शकों को खूब झुमाया. वही स्वर कोकिला कल्पना चौहान ने मन लगी गे मेरु पिंगली साड़ी मा..  मारी जालू मैरा गढ़वाल मा बाघ लग्यु चा…, बेडु पाको बरामसा..जैसे सुपरहिट गीतों से समा बांध दिया। 7 दिनों तक चले महाकौथिग मेले मे करीब ढाई से तीन लाख लोगों की भीड़ रही. कार्यक्रम के अंतिम दिन महाकौथिग की पूरी टीम का मंच पर सम्मान किया गया।

प्रथम सत्र मे कीर्तन मंडली प्रतियोगिता। 15वें महाकौथिग मेले के अंतिम दिन सुबह का सत्र कीर्तन मंडली प्रतियोगिता के नाम रहा। सातवें एवं अंतिम दिन सुबह के सत्र का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मनीषा सिंह DCP साइबर क्राइम, नोएडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जिसके बाद विधिवत रूप से सुबह के सत्र के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उन्होंने महाकौथिग के शानदार आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज मुझे नोएडा में महाकौथिग के मंच पर जागेश्वर धाम के दर्शन करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने उत्तराखंडी खान-पान एवं परिधानों की दिल खोलकर प्रशंसा की।

आज सुबह मुख्य रूप से उतराखंडी भजन कीर्तन मंडली प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमे 15 टीमों की 180 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया. प्रतियोगिता मे मुख्य जज की भूमिका मे पूनम बछेती तथा लोक गायिका स्वर कोलिला कल्पना चौहान रही.

प्रतियोगिता के दौरान सभी 15 टीमों ने उत्तराखंड के भजनों कीर्तनों की शानदार प्रस्तुतियां पेश की. प्रतियोगिता मे एकता कीर्तन मंडली तुगलकाबाद दिल्ली की टीम प्रथम स्थान पर रही वहीं माँ नंदा सुनंदा कीर्तन मंडली मयूर विहार दिल्ली को दूसरा स्थान मिला. जबकि उत्तराखंड पहाड़ी बाँद कीर्तन मंडली को तीसरा स्थान मिला। कार्यक्रम मे एंकर भी भूमिका मे आयुषी जुयाल रही।

इस अवसर पर महाकौथिग के मुख्य संयोजक राजेन्द्र चौहान, संस्थापक कल्पना चौहान, चेयरमैन आदित्य घिल्डियाल, अध्यक्ष हरीश असवाल, संयोजिका इंद्रा चौधरी, मीडिया प्रभारी रजनी जोशी, सत्येंद्र नेगी, नीरज रावत समेत समस्त महाकौथिग टीम उपस्थित रही।

 

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button