फाईनटच की ओर से सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन

0
12

राजू बोहरा @ नयी दिल्ली

फाईनटच की ओर से कलाबिम्ब -22 नामक सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन, विजुअल आर्ट गैलरी इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है, प्रदर्शनी के आयोजक रविंद्र तंवर और बलविंदर तंवर ने बताया कि महामारी के कारण पिछले 2 सालों में कला और कलाकारों पर इस महामारी का दुष्प्रभाव पड़ा है, इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. प्रदर्शनी में 19 कलाकार पेंटिंग, डिजिटल फोटोग्राफी और मिक्स मीडिया के रूप में अपनी कलाकृति को प्रदर्शित करेंगे, आयोजक रविंद्र तंवर ने बताया कि हमारा उद्देश्य स्थापित कलाकारों के साथ नवोदित कलाकारों को मंच प्रदान करना, और भारतीय कला को विश्व पटल पर आगे बढ़ाना है प्रदर्शनी में सभी कलाकारों ने विभिन्न विषयों पर अपनी कल्पना और रंगों के माध्यम से अपनी कलाकृति को कैनवास पर उकेरा है. भाग लेने वाले कलाकार– अनीता गोयल, कॉलिंस  औसमेके, मनीष राव, मोहम्मद दानिश, मुस्कान वर्मा, निहारिका सिंह, निर्मल ठाकुर, नितिन कुमार, परमानंद चौधरी, रमेश राणा, ऋत्विक तंवर, रूपचंद, सचिन कुमार वर्मा, सत्य साईं मोतहदका, सौमिक, सुनील दत्त मंमगई, सूर्यांशनता मोहंती, विपिन यादव, वसीम मुस्ताक है. प्रदर्शनी दिनांक 24 से 28 जून तक विशुअल आर्ट गैलरी, ईनडिया हैबिटेट सेंटर मे चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here