‘’3 शयाने’’ एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसका गीत और संगीत मैंने तैयार किया है : विक्रम एन विक्रम
राजू बोहरा / तेवर ऑनलाइन ब्यूरो, नयी दिल्ली
किसी भी फिल्म को सफल बनाने में उसके गीत और संगीत का भी अहम् रोल होता है। अगर फिल्म में अच्छे गाने और अच्छा म्यूजिक है तो फिल्म के सफल होने के चांस काफी बड जाते है। इस लिए हर फिल्म मेकर की कोशिश यही होती है की उसकी फिल्म में मधुर गीत-संगीत हो जो लोगो में फिल्म के प्रति आकर्षण। यही कोशिश फिल्म ‘’3 शयाने’’ में भी की गई है। इस फिल्म के गीतकार और संगीत निर्देशक दोनों ही विक्रम एन विक्रम है जो किसी खास परिचय के मोहताज नहीं है बल्कि बॉलीवुड में कई हिट सांग्स के लेखक और संगीतकार रह चुके है।
तेवर ऑनलाइन के लिए एक खास साक्षात्कार में बातचीत करते हुए फिल्म ‘’3 शयाने’’ के म्यूजिक डायरेक्टर और गीतकार विक्रम एन विक्रम ने बताया की ये एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है जिसका गीत और संगीत मैंने तैयार किया है। फिल्म में कुल 5 गाने है जिन्हें मैंने ही लिखा है और उनको म्यूजिक से भी मैंने ही सजाया है और फिल्म के गीतों को जावेद अली, रितु पाठक, ब्रिजेश शांडिल्य, और अर्पिता चक्रवर्ती जैसे बड़े नामचीन सिंगरो ने गया है। सभी गीत अलग-अलग थीम पर आधारित है जिसमे एक क्लब सांग और एक आइटम सांग भी है। क्लब सांग तो अभी से लोगो में काफी पॉपुलर भी हो रहा है जिसे रितु पाठक ने गया है और हिना पांचाल पर फिल्माया गया है।