पहला पन्ना

मिशन अन्नपूर्णा रसोई : मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर 400 लोगों को कराया भोजन

तेवर ऑनलाइन संवाददाता, मोतिहारी। annapurna rasoi :


जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं है। मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है। उक्त बातें शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण ने देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम सेवा परिषद और सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान द्वारा बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों के बीच मिशन अन्नपूर्णा रसोई के 101 वें आयोजन का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने संस्था द्वारा किए जा रहे मानव सेवी कार्यों की सराहना की और सभी सेवकों को शुभकामनाएं दी।

annapurna rasoi

चार सौ जरूरतमंदों को भोजन

annapurna rasoi : सीता देवी ओंकारनाथ जालान सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष आजीवन सहयोगी विनोद जालान ने बताया कि आज अन्नपूर्णा रसोई के द्वितीय वर्षगांठ पर मकर संक्रांति विशेष उत्सव का आयोजन किया गया।

annapurna rasoi

400 से अधिक जरूरतमंदों के बीच निशुल्क भोजन का वितरण किया गया। अब तीसरे वर्ष में यह सेवा निरंतर जारी रहेगी।

annapurna rasoi

लाई तिलवा के पैकेट बांटे

annapurna rasoi : अन्नपूर्णा रसोई के संचालक सामाजिक कार्यकर्ता राम भजन ने कहा कि दो वर्ष पूर्व मकर संक्रांति के दिन इस सेवा का शुभारंभ किया गया था। आज जरूरतमंदों, गरीबों, यात्रियों, टेंपो चालक, रिक्शा चालक मजदूरों के बीच मसालेदार खिचड़ी और लाई, तिलवा का पैकेट का वितरण किया गया। वहीं राजेंद्र जालान द्वारा वृद्ध जनों असहायों के बीच शॉल का वितरण किया गया। सेवा कार्य में देवराहा बाबा गुरुकुल आश्रम के अध्यक्ष विनय कुमार शर्मा, दिलीप केसरी, राजेंद्र जालान, युवा समाजसेवी विक्की कुमार, रविंद्र कुमार, रवि कुमार, रामचंद्र शाह, शशि भूषण कुमार आदि लोग लगे रहे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Back to top button