पहला पन्ना

मोतिहारी में कल लगेगा मेगा हेल्थ कैंप, न्यूरोलॉजिस्ट सहित कई बड़े डॉक्टर देंगे सेवाएं

तेवर ऑनलाइन संवाददाता, मोतिहारी। health camp :


माता सुशीला देवी की पुण्यतिथि और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में मोतिहारी शहर के स्टेशन रोड पर आदित्य विजन के पास स्थित डरमेटोलॉजी क्लीनिक डा अमित कुमार के कैंपस में एसआरआइटीआइ की ओर से रविवार 14 जनवरी को मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है। इसमें बिहार के जानेमाने डॉक्टर मरीजों को सेवाएं देंगे और उनका निशुल्क इलाज करेंगे।

मरीजों को थी जरूरत

इस बारे में शनिवार को डॉ ​अमित कुमार ने बताया कि लंबे समय से मोतिहारी के लोगों को बड़े हेल्थ कैंप की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। मरीजों को इलाज कराने के लिए बड़े शहरों का रूख करना पड़ रहा था। मरीजों की परेशानी को देखते हुए हम लोगों ने मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन किया है। इसमें कई बड़े डॉक्टर मरीजों को देखेंगे और उनका इलाज करेंगे।

पटना से आएंगे न्यूरोलॉजिस्ट

health camp : डॉ अमित कुमार ने बताया कि जाने माने न्यूरोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार पटना से आकर यहां मरीजों को सेवाएं देंगे। विशेष आग्रह पर उन्हें यहां बुलाया गया है। अपने शहर मोतिहारी में न्यूरो से संबंधित समस्याएं बढ़ती जा रही हैंं। भागदौड़ से भरी दिनचर्या में लोगों को कई प्रकार की समस्याएं हो रही हैं। इसी को देखते हुए डॉ मुकुल कुमार को आमंत्रित किया गया है। डॉ मुकुल कुमार सिरदर्द, माइग्रेन, ​जटिल सिरदर्द, गर्दन—सर्वाइकल, कमर—साइटिका, रीढ़ दर्द, लकवा, मि​र्गी, हाथ पैर में कंपन, चक्कर, बेहोशी आना, झुनझुनी, सुन्नता और नसों के रोग, नींद संबंधी बीमारियां, याददाश्त की कमी, स्वभाव और व्यवहार में परिवर्तन, दिमागी बुखार, ब्रेन एवं रीढ़ की टीबी आदि रोगों का इलाज करेंगे।

ये डॉक्टर देंगे सेवाएं

health camp : डॉ अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में जाने माने फीजिसियन डॉ सुमित कुमार और डॉ राकेश कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ कुमारी आभा, क्रिटिकल केयर के डॉ राकेश कुमार, डेंटिस्ट डॉ शालिनी कुमारी और डॉ सुमन कुमार अपनी सेवाएं देंगे।

सुबह 11 बजे से शुरू होगा शिविर

health camp : डॉ अमित कुमार ने बताया कि शिविर के लिए 9471298460 और 9470287412 नंबरों पर रजिस्ट्रेशन करवा कर निशुल्क इलाज कराया जा सकता है। अ​त्यधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन को देखते हुए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि मरीजों को असुविधा नहीं हो। शिविर सुबह 11 बजे शुरू होगा और दोपहर बाद 3 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि यह मेगा शिविर माता सुशीला देवी की पुण्यतिथि और मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button