
गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस का भव्य ‘गैलेक्सी सिंगिंग अवॉर्ड शो’ सफल आयोजित हुआ
राजू बोहरा / वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली
नई दिल्ली। राजधानी में रविवार की शाम संगीत की सुरमयी धुनों और सितारों की चमक से जगमगा उठी, जब गैलेक्सी प्रोडक्शन हाउस ने ‘गैलेक्सी सिंगिंग अवॉर्ड शो’ का शानदार आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन राजेन्द्र भवन, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर किया गया, जिसमें कला, संस्कृति और समाज से जुड़े कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों ने शिरकत की।
मुख्य अतिथि के रूप में
मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पद्मश्री जितेन्द्र सिंह शंटी, संस्थापक भगत सिंह सेवा दल और सामाजिक कार्यकर्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कलाकारों के उत्साहवर्धन के साथ समाज में कला की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। मुख्य संरक्षक के रूप में
योगेश मलिक सीईओ अब्या प्रोडक्शंस, अब्या बिल्डकॉन, विमल मनुजा चेयरपर्सन वरदान ग्रुप आदि ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
विशिष्ट अतिथियों में सुनील पराशर एवं प्रभात मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
शानदार मंच संचालन
मंच संचालन का शानदार कार्य पायल कक्कड़ ने प्रभावशाली अंदाज़ में किया, जिसने कार्यक्रम में ऊर्जा और अनुशासन बनाए रखा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता चुघ, गौरव अग्रवाल (APV स्टूडियो), धर्मेंद्र टोमर, उस्ताद बहार आलम, अन्नू फ्रैंक सहित कई सहयोगियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। शाम की मुख्य आकर्षण रहे सेलेब्रिटी सिंगर उस्ताद जुनैद खान, जिनके सुरों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गायक एवं परफॉर्मर
कार्यक्रम में योगेश मलिक, रवि राठी, बिट्टू भैया, तिलक खारदा, विजय किशोर, श्याम खुराना, एस. नासिर, मेधा भारद्वाज, समर खान, जावेद खान, राजू शील, अशोक एवं यास्मीन खान ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीता।
कार्यक्रम का सार
गैलेक्सी सिंगिंग अवॉर्ड शो’ ने संगीत प्रतिभा को सम्मानित करते हुए सांस्कृतिक जगत में एक यादगार छाप छोड़ी। कार्यक्रम की भव्यता और कलाकारों की उत्कृष्ट प्रस्तुतियों ने इसे राजधानी की महत्वपूर्ण सांस्कृतिक घटनाओं में शामिल कर दिया।





