डाक्टर एस के तिवारी को बर्खास्त किये जाने की निंदा
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष बलिराम मिश्र, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रदेश महासचिव तारकेश्वर पाण्डेय, मुन्ना तिवारी एवं प्रदेश सचिव राजीव मिश्रा ने संयुक्त बयान जारी कर राज्य सरकार द्वारा लोकनायक जयप्रकाश नारायण सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल राजवंशी नगर, पटना में कार्यरत हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 एस0के0 तिवारी को बर्खास्त किये जाने के निर्णय को दूर्भाग्यपूर्ण बताया है। राजद नेताओं ने राज्य सरकार से अपने निर्णय पर पूनर्विचार करने का अनुरोध किया है। राजद नेताओं ने कहा है कि राज्य में सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भारी कमी है। डा. तिवारी एक सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर हैं और निर्वाध अपनी सेवा सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल राजवंशी नगर, पटना में देते रहे हैं। जहां कई जटील बिमारियों के रोगियों को ठीक करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इनके विरूद्ध अनुपस्थिति के अलावा कोई अपराधिक, आर्थिक या कोई संज्ञेय आरोप नहीं है। विभागीय जाँच पदाधिकारी ने भी इनके विरूद्ध लगाये गये आरोप को सही नही माना है। इसके बावजूद श्री तिवारी जैसे सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टर की सेवा समाप्त करना राज्यहित में नहीं है। राजद नेताओं ने कहा है कि एक ओर बिहार के माननीय मुख्यमंत्री बिहार के आम लोगों को सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने हेतू प्रयासरत हैं और स्वयं राज्य में विशेषज्ञ डाक्टरों की कमी महसूस कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एक विशेषज्ञ और अनुभवि डाक्टर की सेवा समाप्त करना राज्यहित में उचित नही है।