दिल्ली में लालू-राबड़ी मॉडल स्थापित करने की योजना बना रहे हैं अरविंद केजरीवाल: डॉ. उषा विद्याश्री
पटना। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की बात कही है। उनकी इस घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार बीजेपी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ. उषा विद्याश्री ने कहा है कि ऐसा लगता है कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री पद पर बैठाकर 90 के दशक के बिहार के लालू-राबड़ी मॉडल को स्थापित करने की योजना बना रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि चारा घोटाले में जेल जाने के बाद लालू यादव ने अपनी पत्नी राबड़ी देवी को बिहार का मुख्यमंत्री बनवा दिया था और खुद पिछले दरवाजे से सत्ता की कमान थामे हुए थे। अरविंद केजरीवाल भी उन्हीं के रास्ते पर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि शराब घोटाले में जेल की हवा खाकर जमानत पर बाहर आने के बाद वह यह काम करने की योजना बना रहे हैं।
डॉ. उषा विद्याश्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली की जनता से ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेकर फिर से मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहे हैं। जिस तरह से शराब घोटाले में उनके कई मंत्री और वह खुद संलग्न रहे हैं, उससे दिल्ली सहित पूरे देश की जनता को पता है कि वह कितने ईमानदार हैं। अरविंद केजरीवाल के लिए बेहतर होगा कि वह ईमानदारी का सर्टिफिकेट अन्ना हजारे से जाकर लें, जिनका इस्तेमाल करके उन्होंने दिल्ली सहित पूरे देश की जनता को गुमराह करके खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद हासिल किया था। ईमानदारी का सर्टिफिकेट लेने की बात कहकर वह एक बार फिर दिल्ली की जनता को बेवकूफ बना रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लालू यादव और उनके परिवार की तरह एक अवसरवादी राजनीतिज्ञ हैं और ऐसे ही लोगों को अपने इर्द-गिर्द जमा कर रखा है। उनकी एकमात्र कोशिश होती है कि किसी भी तरह सत्ता में बने रहें। उनके लिए ईमानदारी और सिद्धांतों का कोई महत्व नहीं है। दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने से पहले उन्होंने कहा था कि वह वीआईपी कल्चर को नहीं अपनाएंगे, लेकिन मुख्यमंत्री बनने के बाद वह पूरी तरह से अपने घर को सजाने में लग गए।