धरहरा में भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया
एसडीपीओ राजेश कुमार ने 12 दिनों में कारवाई का आश्वासन देकर अनशन समाप्त कराया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा थाना के मुख्य गेट के समीप 11 नवंबर से अपने पुत्र की हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे धरहरा दक्षिण पंचायत के सरपंच को वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने कानूनी कार्रवाई का उचित आश्वासन देकर व जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया. जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर धरहरा में आमरण अनशन स्थल पर पहुंचे पुलिस निरीक्षक एसएन मंडल, धरहरा अंचल अधिकारी वीरेंद्र कुमार ,धरहरा थाना अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक व हेमजापुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने सरपंच पुत्र दिवंगत इंद्रजीत बर्मन उर्फ बुद्धि हत्याकांड की गुत्थी हर हाल में सुलझाने का आश्वसन दिया . वही दूरभाष पर भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच राकेश रंजन से मुंगेर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बातचीत के दौरान उचित कार्रवाई के लिए 12 दिनों का और समय मांगा. इसके बाद भूख हड़ताल पर बैठे सरपंच राकेश रंजन और साथमें बैठे हुए धरहरा उप प्रमुख नीरज यादव ने भी कहा कि 3 माह से अधिक बीत चुके हैं ,इसके बाद भी इस कांड की गुत्थी नहीं सुलझा पाना चिंता की बात है .द्वय नेताओं ने पुलिस पदाधिकारियों की टीम को 12 दिनों के बदले 21 दिन का समय देकर कहा कि इस कांड की गुत्थी हर हाल में सुलझाएं . उन्होंने यह भी कहा कि इस कांड में निर्दोष नहीं फंसे यह भी ध्यान रखा जाए . पुलिस पदाधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे लोगों को जूस पिलाकर आमरण समाप्त कराया और अनशनकारियों को सकुशल वापस घर भेजा.