महिला सशक्तिकरण पर फ़िल्म का निर्माण करेगी यूवीए फिल्म्स
तेवरऑनलाइन डॉटकॉम/दिल्ली ब्यूरो
महिलाओं के अधिकारों और उन पर हो रहे अत्याचारों को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्मों का निर्माण हो चुका है। लेकिन अब 21वीं सदी में रह रही महिलाओं के लिए यूवीए फिल्म्स अपनी नई फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गया है। जाने माने वरिष्ठ पत्रकार और यूवीए फिल्म्स के डायरेक्टर प्रोड्यूसर वीके शर्मा इन दिनों महिला सशक्तिकरण को लेकर अपनी आगामी फिल्म के निर्माण की तैयारी में जुट गए हैं। अभी तक सामाजिक विषयों को लेकर छह फिल्मों का निर्माण कर चुके वीके शर्मा इस बार सिर्फ महिला कलाकारों के साथ अपनी इस फिल्म का निर्माण करेंगे। अपनी फिल्म के लिए वह इन दिनों कलाकारों का चयन कर रहे हैं। यूवीए फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में रियल लाइफ की इन महिलाओं को भी शामिल किया जाएगा जिन्होंने समाज में अपने उल्लेखनीय कार्यों से दूसरों को प्रभावित किया है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में जल्दी ही की जाएगा। वीके शर्मा मानते हैं कि समाज में महिलाओं के कारण ही एक परिवार, समाज और देश भी मजबूत बनता है। इसलिए महिलाओं के सशक्तिकरण की तीव्र आवश्यकता है। उनकी यह फिल्म दिवाली के आसपास रिलीज किए जाने की तैयारी है।