मुंगेर में दबंगों ने महादलितों के ऊपर किया जानलेवा हमला
हमले में आधे दर्जन से अधिक महादलित गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं
जख्मी लहूलुहान मनोहर मांझी की स्थिति अत्यंत चिंताजनक
सदर अस्पताल मुंगेर के चिकित्सक ने गंभीर रूप से जख्मी महादलित युवक मनोहर मांझी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
एक ओर सरकार जहां महादलितों के उत्थान के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी ओर मुंगेर जिले के खड़गपुर थाना क्षेत्र के राजा रानी तालाब के समीप गरीबी व फटेहाली की जिंदगी जी रहे महादलित दबंगों के शिकार हो रहे हैं । आश्चर्य की बात यह है कि इन सारी स्थितियों से अवगत होने के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी व सक्षम पुलिस पदाधिकारी कुछ भी कर पाने में असमर्थ है । दबंग अपने आप को एक जनप्रतिनिधि का समर्थक बताकर लगातार महा दलितों पर कहर बरपा रहे हैं। बनगामा पंचायत के एक जनप्रतिनिधि के संरक्षण में पलने वाले खास जाति के दबंगों के द्वारा विगत माह महादलितों के घर में घुसकर महिलाओं के साथ किए गए छेड़खानी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक शनिवार की देर रात्रि दर्जनों की संख्या में शराब के नशे में धुत राजा रानी तालाब पहुंचे दबंगों ने तांडव मचाना शुरू कर दिया। देखते ही देखते महादलित मंटू मांझी, मांदी देवी ,घुटुस कुमार ,मनोहर मांझी सहित कई अन्य युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में आधे दर्जन महादलित गंभीर रूप से जख्मी हो गए। 21 वर्षीय मनोहर मांझी की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है। सदर अस्पताल मुंगेर में जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज हॉस्पिटल भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर मंटू मांझी अपने जख्मी पुत्र को भागलपुर ले जाने में असमर्थ दिख रहे थे। जख्मी की मां मांदी देवी रो रो कर कह रही थी कि खड़गपुर पुलिस दबंगों से काफी मोटी रकम लेकर कुछ भी कार्रवाई नहीं करती है। बार-बार मारने पीटने व घर घुसकर लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले वाले नवल किशोर विंद, चंदू बिंद व बनगामा पंचायत के मुखिया के बेटे सहित कई अन्य दबंगों के ऊपर मुंगेर एसपी जे जे रेड्डी साहब कार्रवाई करें ।