पहला पन्ना

मुंगेर में प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना

तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रयास से ही मुंगेर को मिला मेडिकल कॉलेज: मुकेश

लालमोहन महाराज, मुंगेर

मुंगेर के शहीद स्मारक के समीप प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा ने विभिन्न मांगो की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया. मौके पर उपस्थित विगत विधानसभा चुनाव में मुंगेर विधानसभा से राजद प्रत्याशी रहे अविनाश कुमार विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार के समय ही मुंगेर में विश्वविद्यालय की स्थापना हुई . उनके नेता प्रतिपक्ष तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के प्रयास से ही मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है. मुंगेर को विकसित करने में एनडीए सरकार के बजाय महागठबंधन की सरकार ने अहम भूमिका निभाई है.

उन्होंने कहा कि मुंगेर प्रमंडल की स्थापना के कई दशक बीत जाने के बाद भी आज की तारीख में यह प्रमंडल अपनी कई मूलभूत सुविधाओं से वंचित है .समय-समय पर इन समस्याओं को हम लोग प्रमंडलीय विकास संघर्ष मोर्चा मुंगेर की ओर से प्रशासन और सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते रहते हैं .हलांकि हमारी पूर्व की कई मांगे पूरी हुई पर .पर आज भी मुंगेर प्रमंडल अपनी कई मांगों को पूरा कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर आस लगाए हुए हैं .
उन्होंने कहा कि वर्तमान में मुंगेर विश्वविद्यालय का भवन निर्माण हर हाल में मुंगेर मुख्यालय के आसपास हो ,जिससे छात्र-छात्राओं को आने-जाने व पढ़ने लिखने में असुविधा नहीं हो. बेगूसराय जिले के सभी महाविद्यालय को मुंगेर विश्वविद्यालय में रखने के बजाय मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में रखा गया है . उसे शीघ्र मुंगेर विश्वविद्यालय से जोड़ा जाए . लौह नगरी जमालपुर में घोषित रेल विश्वविद्यालय को ईरमी जमालपुर में विलय कर इसमें होने वाली पढ़ाई की शुरुआत कराई जाए. बंद पड़े मुंगेर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज की मान्यता बहाल कर फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाए. आरडी एंड डीजे कॉलेज मुंगेर के जर्जर भवनों एवं चहारदीवारी का जीर्णोद्धार कराकर छात्र-छात्राओं को सुरक्षा प्रदान की जाए .छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति उत्साहित करने के लिए स्टेडियम का निर्माण एवं वर्षों से बंद करें बॉयज कॉमन रूम को शीघ्र चालू किया जाए.
उन्होंने कहा कि मुंगेर जिला अंतर्गत सभी धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाए .बरियारपुर से खड़गपुर के श्यामपुर, धपड़ी ,हवेली खड़गपुर ,बरहट ,लक्ष्मीपुर होते हुए मननपुर रेल लाइन का निर्माण शीघ्र कराया जाए .उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन का विधिवत शिलान्यास तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर किया था .मुंगेर में वर्षों से बंद पड़े बंदूक कारखाना को फिर से चालू करने, लाल दरवाजा स्थित व्यापारियों के लिए बंद पड़े रैकपॉइंट को चालू करने, जमालपुर रेल कारखाना, मुंगेर सिगरेट फैक्ट्री व दूध फैक्ट्री में ठेका के बदले स्थाई नियुक्ति में स्थानीय बेरोजगारों को नियुक्त करने की प्राथमिकता दी जाए. मुंगेर रेलवे स्टेशन से होकर नई रेल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए जिससे कि यात्रियों को आने-जाने में सुविधा हो . वही मोर्चा के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया . वही धरना को मोर्चा के संयोजक विनय कुमार सुमन ,मो शकील अहमद, दीपक सिंहा, राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद यादव ,राजद नेता नरेश सिंह यादव, अरविंद यादव उर्फ गजेंद्र कुमार हिमांशु, संजय सिंह यादव सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया.

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button