मुंगेर मेें नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मिला प्रशिक्षण
लालमोहन महाराज, मुंगेर.पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के तहत चतुर्थ बैच का प्रशिक्षण शुभारंभ 21 जुलाई को किया गया था । शुक्रवार को जमालपुर ,सदर मुंगेर एवं बरियारपुर प्रखंड के मुखिया एवं उपमुखिया को तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत आपदा प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षक नवनीत विमल , जन्म एवं मृत्यु निबंधन प्रक्रिया पर जिला सांख्यिकी अधिकारी मुंगेर ,ग्राम पंचायत विकास योजना विषय पर प्रभाकर कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । साथ ही डिजिटल पंचायत एवं निधि के स्रोत विषय पर प्रशिक्षक शादाब अहमद एवं अमित कुमार के द्वारा प्रशिक्षण के तीसरे एवं अंतिम दिन में विस्तारपूर्वक बताया जायेगा ।प्रशिक्षण कार्यक्रम मो इमरान हाशमी, नोडल जिला पंचायत संसाधन केंद्र मुंगेर की देखरेख में किया गया। समस्त कार्यक्रम जिला पंचायत राज पदाधिकारी मुंगेर के पर्यवेक्षण में कराया गया। इस अवसर पर पाटम पश्चिमी के मुखिया अरुण यादव, पाटम पूर्वी के मुखिया मुकेश कुमार यादव, पङहम पंचायत के मुखिया प्रताप नारायण चौधरी उर्फ टुनटुन चौधरी, कल्पना देवी सहित अन्य मुखिया एवं उप मुखिया ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।