
लक्ष्मी पुस्तकालय में श्रद्धा व उल्लास के साथ मां शारदे की पूजा संपन्न
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के धरहरा गांव स्थित लक्ष्मी पुस्तकालय परिसर में युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से मां शारदे (सरस्वती) की पूजा बड़े ही श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में संपन्न हुई। पूजा-अर्चना के दौरान पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा और मां शारदे के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा।
इस अवसर पर अमन कुमार, अचल कुमार सिन्हा, अनुराग कुमार, विश्वजीत प्रताप सिंह (बिंदु), सौरभ कुमार, सुमित कुमार, उत्कर्ष राज, आलोक कुमार, राज हंस अली सहित अन्य युवाओं ने बताया कि लक्ष्मी पुस्तकालय में मां शारदे की पूजा की परंपरा ब्रिटिश शासन काल से चली आ रही है। वर्ष 1920 से लगातार यहां विधि-विधान के साथ मां शारदे की पूजा होती आ रही है, जो आज भी पूरी श्रद्धा के साथ निभाई जा रही है।
आयोजकों ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन में गांव के दर्जनों युवाओं एवं ग्रामीणों का सक्रिय सहयोग रहता है। प्रत्येक वर्ष मां शेरावाली की तर्ज पर भव्य, आकर्षक एवं कलात्मक प्रतिमा का निर्माण कराया जाता है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आस्था का केंद्र बनती है। प्रतिमा की सुंदरता और भव्यता श्रद्धालुओं को विशेष रूप से आकर्षित करती है।
पूजा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और मां शारदे से विद्या, बुद्धि, विवेक एवं सद्बुद्धि की कामना की। आयोजन को सफल बनाने में सभी युवाओं और ग्रामीणों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


